क्‍या आपको पता है कि भारतीय पर्यटक विदेश में कहां घूमना सबसे ज्‍यादा पसंद करते हैं। नहीं चलिए हम बता दें। भारतीय पर्यटकों का फेवरेट प्‍लेस सिंगापुर है। होटल्स डॉट कॉम की ओर से कराए गए एक सर्वे में इस बात का पता चला है। होटल प्राइस इंडेक्‍स नाम के इस सर्वे का डाटा दुनियाभर में होटलों की बुकिंग के आधार पर तैयार किया गया है।


दुबई हुआ दूसरे नंबर पर सर्वे में भारतीयों के पसंदीदा स्थलों में सिंगापुर नंबर एक की पोजिशन पर है। दूसरे नंबर पर दुबई है। जबकी इससे पहले दुबई नंबर एक पर था। पसंदीदा स्थलों की इस सूची में सिंगापुर, दुबई के बाद बैंकॉक तीसरे, लंदन चौथे और न्यूयॉर्क पांचवे पायदान पर रहा। विदेशियों को भाए दिल्ली-मुंबई वहीं दूसरी तरफ भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को दिल्ली-मुंबई खूब पसंद आए। इस सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई है कि सबसे ज्यादा विदेशी दिल्ली व मुंबई आए हैं। इसमें दिल्ली टॉप पर रहा है। खास बात यह निकलकर आई कि बेंगलूरू ने गोवा से तीसरा स्थान हथिया लिया। गोवा चौथे पायदान पर आ गया। वहीं चेन्नई पांचवे, हैदराबाद छठे, जयपुर सातवें और कोलकाता आठवें पायदान पर रहा।

Posted By: Inextlive