सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अक्‍सर ही अपने आपत्‍ितजनक बयानों को लेकर चर्चा में छा जाते हैं खासकर सोशल मीडिया साइट पर अपने कमेंट को लेकर। इस बार सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य याकूब मेमन की फांसी के मामले में ट्वीटर पर अपशब्‍दों का प्रयोग किया है। सिंगर अभिजीत ने ट्वीटर पर सीनियर वकील प्रशांत भूषण को जूते मारने का ट्वीट किया है। अभी इसके पहले वह सलमान के मामले में फुटफाथ पर सोने वाले लोगों को कुत्‍ता बोल चुके हैं।

कैमरा रेडी रखना
आज सोशल मीडिया पर सेलिब्रेटीज की ओर से अपशब्दों में काफी कमेंट आ रहे हैं। वे ट्वीटर और फेसबुक पर कमेंट करने पर अपनी मार्यादा को दरकिनार करते रहते हैं। इस सेलिब्रेटीज में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का नाम भी शामिल है। उन्होंने कल याकूब मेमन को फांसी देने का विरोध करने वाले वकील प्रशांत भूषण पर निशाना साधा है। इस मामले को लेकर वह ट्वीटर पर एक पत्रकार से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लिखा, 'प्रशांत भूषण को फटा हुआ सस्ता जूता मारूंगा उसकी डेडबॉडी पर (मेरा वाला जूता महंगा है) कैमरा रेडी रखना।'इतना ही नहीं उसके आगे भी इन्होंने लिखा यार इस प्रशांत भूषण को जूते मारने के लिए भी टाइम लेना पड़ेगा।

@gauravcsawant yaar mai @pbhushan1 Prashant bhushan ko fata hua sasta joota marunga (mine is costly) uski dead body par, Camera ready rakhna

— abhijeet (@abhijeetsinger) July 29, 2015

@AnuragWROXTAR yaar iss prashant bhushan ko jute marne ke liye bhi appointment lena padega .. Pura Desh katar me hai

— abhijeet (@abhijeetsinger) July 29, 2015
कुत्ते की मौत मरेगा

गौरतलब है कि सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का सोशल मीडिया पर ऐसे अपशब्दों से कमेंट करने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं। इसके पहले वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन मामले में पांच साल कैद की सजा के बाद आपत्ितजनक बोला था। इस दौरान सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने सड़क पर सोने वाले लोगों को  'कुत्ता'बताया था। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था कुत्ता रोड पर सोयेगा तो कुत्ते की मौत मरेगा। रोड गरीब के बाप की नहीं है, मैं एक साल तक बेघर था लेकिन कभी भी फुटपाथ पर नहीं सोया। जिससे अभिजीत भट्टाचार्य के ऐसे कमेंट को लेकर काफी आलोचना हुई थी।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra