-बीएचयू में प्लेबैक सिंगर अमन त्रिखा के सॉन्ग्स ने आयुषप्रज्ञा-2015 में भरा जोश

-नई फिल्म 'जय जवान जय किसान' का किया प्रमोशन, खूब गाए गाने

VARANASI: 'हुक्का बारतेरा प्यार', 'सन ऑफ सरदार', 'गो.गो.गो गोविंदा', 'खेतों में किसान, सीमा पर जवानमेरे देश का कोई जवाब नहीं',। जैसे सांग्स के बोल गुरुवार को स्वतंत्रता भवन में आयुर्वेद फैकल्टी के चल रहे युवा महोत्सव 'आयुषप्रज्ञा-ख्0क्भ्' में गूंज रहे थे। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि ये गीत किसी कैसेट, सीडी या रिकॉर्ड टै्रक पर नहीं बल्कि इसके सिंगर खुद गा रहे थे। फेमस प्लेबैक सिंगर अमन त्रिखा गुरुवार को बीएचयू में भावी वैद्यों के बीच थे। उन्होंने दिल खोलकर अपने गाए हुए व अन्य फिल्मों के गाने गाए। उनके प्रत्येक गीतों पर विद्यार्थियों ने जमकर हूटिंग की। इस दौरान कनिष्ठ-वरिष्ठ की दूरियां मिट गई थीं। हर कोई अपने धुन में मस्त बस झूम रहा था।

ऋचा मिस व विवेक बने मिस्टर आयुषप्रज्ञा

जिसकी नजर मंच तक नहीं पहुंच पा रही थी वह एलसीडी के जरिये अमन के गीतों का आनंद ले रहा था। इस दौरान अमन ने अपनी नई फिल्म 'जय जवान जय किसान' के गीत को गाकर पूरे माहौल देश भक्तिमय बना दिया। प्रोग्राम में मिस आयुषप्रज्ञा ऋचा प्रियदर्शिनी व मिस्टर विवेक वर्मा को चुना गया।

अंतिम दिन हुआ कॉम्पटीशन

अंतिम दिन युवा महोत्सव में प्रश्न प्रतियोगिता, मोनो एक्टिंग, अंत्याक्षरी, वादन, जादू, दिल्ली स्थित मेदांता के डॉ। जी। गीता कृष्णन का विशेष व्याख्यान आयोजित हुआ। समापन समारोह में चिकित्सा विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर प्रो। आरजी सिंह, डीन प्रो। एम। साहू, प्रो। आरके गोयल, प्रो। नरेश कुमार आदि ने भावी वैद्यों को शुभकामनाएं दीं।

Posted By: Inextlive