बाॅलीवुड सिंगर गुरु रंधावा आखिर तीन महीने बार स्टेज पर लौट आए। दिल्ली में रंधावा ने एक प्राइवेट कार्यक्रम में स्टेज परफाॅर्मेंस दी जहां सीमित लोग ही उपलस्थित हुए।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर गुरु रंधावा तीन महीने के इंतजार के बाद आखिर स्टेज पर लौट आए। COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान लाइव शो को बंद कर दिया गया था। और अब जैसे-जैसे चीजें सामान्य हो रही हैं तो गुरु ने यहां एक निजी कार्यक्रम में प्रदर्शन किया। गुरु ने आईएएनएस को बताया, "मैंने लगभग तीन महीने बाद प्रदर्शन किया और यह एक अच्छा अनुभव था। हालांकि दर्शक सीमित थे, मगर मजा बहुत आया। हमने ऐसे गाने गाए, जिन्हें हम आमतौर पर अपने शो के लिए गाते हैं।'ग्लव्स पहनकर गाया गाना


सुरक्षा को लेकर जो दिशा-निर्देश बनाए गए, उसका रंधावा ने पूरा ध्यान रखा। रंधावा बताते हैं, 'सावधानियों के संदर्भ में, मेरी टीम और मैंने उसका पालन करने की पूरी कोशिश की। मैंने दस्ताने पहने हुए थे और मेरी टीम ने मास्क और दस्ताने पहने हुए थे। सामाजिक संतुलन के सभी उपायों के अनुसार, हमने पूरी कोशिश की कि हम सुरक्षित रहें और न्यूनतम संपर्क बनाए रखें।' बता दें रंधावा के बैंड में सीमित लोग ही थे। लाइव शो पर ज्यादा फोकस

'सूट सूट करदा' गाना गाने वाले रंधावा ने कहा, "कई बार ऐसा होता है कि किसी को भी अधिकतम सुरक्षा उपाय करने की आवश्यकता होती है। सभी सरकारी सोशल डिस्टेंसिंग दिशानिर्देशों को खोलने और उसका पालन करने के लिए, हमें निजी लाइव शो करने में सक्षम होना चाहिए।" लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल गिग्स एक ट्रेंड बन गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि एक बार चीजें बेहतर हो जाएं, तो सामान्य लाइव शो चालू होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह निकट भविष्य में अधिक निजी शो करने जा रहे हैं, गुरु ने कहा: "यदि आप भारतीय कलाकारों और उनकी कमाई के बारे में बात करते हैं, तो यह प्रमुख रूप से लाइव शो पर निर्भर करता है। इसलिए मैंने लाइव शो करना शुरू कर दिया है और मुझे उम्मीद है कि अन्य कलाकार भी होंगे। एक अवसर मिल रहा है, इसे भी करना चाहिए क्योंकि यह आगे का रास्ता है।'लाॅकडाउन के दौरान गाया स्पेनिश गानालॉकडाउन के दौरान, रंधावा ने शो करना बंद कर दिया था लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को ताजा संगीत देना जारी रखा। उन्होंने "मुवे ला सिंटुरा" रिलीज़ किया था, जो अंतर्राष्ट्रीय स्टार पिटबुल के साथ उनका पहला स्पेनिश गाना है। पंजाबी पॉप सनसनी ने "सतनाम वाहेगुरू, एक उत्साही ध्यान" का भी अनावरण किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari