बाॅलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम मुंबई के विले पार्टे के नानावती अस्पताल में एडमिट हैं। बुद्धवार को सोनू निगम के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी कुछ तस्वीरें साझा हुई हैं जिसमें उनका स्वास्थ्य खराब दिख रहा है।


कानपुर। बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा हुई हैं जिनमें उनकी हालत ठीक नहीं लग रही है। सोनू निगम बीते दिनों मुंबई के नानावती असपताल के आईसीयू में एडमिट थे। एक तस्वीर में उनकी आंखे सूजी दिख रही हैं तो दूसरी में उन्होंने ऑक्सीजन मास्क लगा रखा है। ये तस्वीरें अस्पताल के आईसीयू की लग रही हैं। सोनू की इन तस्वीरों पर फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हालांकि पोस्ट पर उन्होंने ये भी साझा किया है कि ऐसा आखिर किस वजह से हुआ है। यहां जानें सोनू के आईसीयू में एडमिट होने की वजह।इस वजह से एडमिड हुए आईसीयू में
सोनू के अस्पताल के आईसीयू में एडमिट होने की वजह कुछ और नहीं बल्कि सीफूड है। सोनू ने हाॅस्पिटल में भर्ति होने के कुछ दिन पहले सीफूड खाया था जिसकी वजह से उन्हें एलर्जी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने एंटी-एलर्जेंस दवाई भी खाई पर कोई असर नहीं हुआ तो वो नानावती अस्पताल में एडमिड हो गए। इस हादसेके बाद करीब दो दिनों तक अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट चला। इसी बीच उन्हें ओड़िसा में अपना काॅन्सर्ट भी मैनेज कर मुंबई वापस लौटना पड़ा। सोनू ने बताया 'अगर नानावती अस्पताल पास में नहीं होता तो मेरी सांस तक रुक सकती थी। आप सभी को हैप्पी हेल्दी लाइफ।'सोनू ने पोस्ट में बताई पूरी कहानीसोनू ने पोस्ट में अपनी अस्पताल में भर्ती तस्वीरें साझा कर लिखा, 'आपके प्यार और कनसर्न के लिए धन्यवाद। बीती रात में किसी तरह ओड़िसा में अपना काॅन्सर्ट मैनेज करके लौटा हूं और मुझे अपनी ये तस्वीरें साझा करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं है जो मेरा हाल बयां कर रही हैं कि मैं बीते दिनों कैसा था। हम सब के लिए एक उदाहरण है, कभी भी सीफूड खा कर मैं तो एलर्जी को न्योता नहीं दूंगा। अगर नानावती अस्पताल पास न होता तो मेरी सांस भी रुक सकती थी।' हालांकि सोनू की हालत अब पहले से तो बेहतर ही है पर पूरी तरह से ठीक नहीं है।अब सुदेश बेरी के बेटे सूरज भी बाॅलीवुड डेब्यू को हैं तैयार, इस साल फिल्मों में इन स्टार किड्स का है इंतजारनोरा फतेही बर्थडे: वरुण धवन संग केक काट कर जन्मदिन किया सेलिब्रेट, देखें शानदार तस्वीरें

Posted By: Vandana Sharma