-प्रिंसिपल को हटाने और वेतन भुगतान की मांग

-कर्मचारियों का वेतन पिछले 15 माह से बकाया है

JAMSHEDPUR: साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के टीचर्स और नॉन-टीचिंग स्टाफ ने सोमवार की सुबह कॉलेज में ताला जड़ दिया। इस तालाबंदी में कॉलेज के क्8 टीचर्स डॉक्टर व ख्0 नॉन-टीचिंग स्टाफ शामिल हैं। मालूम हो कि यहां के हड़ताली डॉक्टर्स व कर्मचारी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। कुलवंत सिंह को हटाने तथा टीचर्स के साथ ही नॉन-टीचिंग स्टाफ के बकाया वेतन की मांग कर रहे थे। तालाबंदी के दौरान शिक्षक संघ के सचिव डॉ। एनडी गुप्ता, डॉ। बीके जयसवाल, डॉ। एस दास, डॉ। एमएन बालाजी, डॉ। एसएस रेखराज, अनिल सिंह, एसएन प्रधान ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने नियमों की अवहेलना करते हुए अब तक प्रिंसिपल के पद पर बने हुए हैं। इस कारण कर्मचारियों व उनके बकाये का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

नहीं हो रही है वेतन वृद्धि

कर्मचारियों का वेतन पिछले क्भ् माह से बकाया है। इसके अलावा वेतन वृद्धि भी नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में उनके पास तालाबंदी के सिवा कोई चारा नहीं है। तालाबंदी के बाद इस कॉलेज के विवाद में नया मोड़ आ गया है। अब यहां के कर्मी आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं।

Posted By: Inextlive