Coronavirus In India : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30570 नए मामले सामने आए 38303 लोग डिस्चार्ज हुए और 431 लोगों की मृत्यु हुई। यहां देखें आंकड़ें...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामलों और माैतों में एक बार आज फिर इजाफा हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30,570 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा एक दिन में 38,303 लोग डिस्चार्ज हुए और 431 लोगों की मृत्यु हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक इन नए मामलों में अकेले केरल में पिछले 24 घंटे में 17,681 नए मामले सामने आए और 208 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।इस तरह से देश में अब तक संक्रमण के कुल 3,33,47,325 मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं 4,43,928 लोगों की माैत हो चुकी है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27,176 नए मामले आए थे और 284 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।

India reports 30,570 new #COVID19 cases, 38,303 recoveries and 431 deaths in last 24 hours, as per Health Ministry.
Total cases: 3,33,47,325
Active cases: 3,42,923
Total recoveries: 3,25,60,474
Death toll: 4,43,928
Total vaccination: 76,57,17,137 (64,51,423 in last 24 hours) pic.twitter.com/aM5jzNXshh

— ANI (@ANI) September 16, 2021

सक्रिय मामलों की संख्या 3,42,923
इसके अलावा कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,42,923 है। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो अब तक 3,25,60,474 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा भारत में कोविड-19 के खिलाफ चल वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अब तक कुल वैक्सीनेशन 76,57,17,137 हो चुका है। भारत में नेशनल रिकवरी रेट 97.62 प्रतिशत और डेथ रेट 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई।

Posted By: Shweta Mishra