क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक महान बैट्समैन सर डॉन ब्रैडमैन के लिए 11 जुलाई का दिन काफी खास है। ब्रेडमैन ने इसी दिन अपने करियर की पहली टेस्‍ट सेंचुरी बनाई थी। तो आइए जानें कब और कहां बना था ये रिकॉर्ड और ब्रेडमैन के 300 रन बनाने के बाद भी उस मैच का क्‍या निकला था परिणाम...

11 जुलाई को वो खास दिन
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेस टेस्ट सीरीज हमेशा से ही खास रही है। साल 1930 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टेस्ट मैचों की एशेस सीरीज खेलने इंग्लैंड गई हुई थी। सीरीज के शुरुआती दो मैच कब निकल गए किसी को नहीं पता चला। असली मजा तो तीसरे टेस्ट मैच में आया जब ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डॉन ब्रेडमैन पहली इनिंग में क्रीज पर उतरे। ब्रेडमैन उस समय काफी उम्दा फॉर्म में चल रहे थे, ऐसे में 11 जुलाई 1930 को उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला तिहरा शतक जड़ दिया। हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ब्रेडमैन ने 334 रन बनाए थे। हालांकि यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ था।

ब्रेडमैन ने लगाए हैं 29 शतक
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6996 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए।
4 रन बना लेते तो एवरेज हो जाता 100
ब्रेडमैन कितने बड़े बल्लेबाज थे, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ब्रेडमैन का बैटिंग औसत 99.94 था। यदि वो अपने आखिरी मैच में चार रन और बना लेते तो यह एवरेज 100 पहुंच जाता जिसे छू पाना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के बस का न था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari