- कमिश्नर को 19 अगस्त का दिया था अल्टीमेटम

- 2355 संविदा कर्मियों की भर्ती का विरोध कर रहे है सफाईकर्मी

Meerut। नगर निगम संविदा कर्मियों की भर्ती का विरोध कर रहे सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी। कमिश्नर को सफाई कर्मियों ने 19 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया था। समाधान न होने पर सफाई कर्मियों ने यह निर्णय लिया।

मांगें पूरी न होने तक हड़ताल

सफाई कर्मियों का कहना है कि मांग पूरी न होने तक हड़ताल रहेगी। कमिश्नर को ज्ञापन देकर पहले अल्टीमेटम दिया था। जब तक आउटसोर्सिग के कर्मियों को संविदा पर नहीं किया जाएगा। तब तक भूख हड़ताल खत्म नहीं होगी।

सफाई व्यवस्था को नहीं करेंगे ठप

सफाई कर्मी भूख हड़ताल पर तो रहेंगे लेकिन शहर में सफाई व्यवस्था को ठप नहीं करेंगे। सफाई व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी। सफाई व्यवस्था ठप करना अंतिम हथियार होगा।

यह बैठे भूख हड़ताल पर

नगर निगम में शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। पहले दिन चौधरी सुंदरलाल, मदन पहलवान, मुकेश, नारायण दास, संजय धवन, रविंद्र वैध, कैलाश चंदौला, कपिल, सतीश चंदौला भूख हड़ताल पर बैठे।

इस अलावा भूख हड़ताल में दिनेश विद्यार्थी, राजू धवन, विनेश मनौठिया, सुरेंद्र खलीफा, दीपक, राजकुमार, मनोज, दिनेश लोहरे, विनोद, ताराचंद, हेमंत, धर्मेद्र आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive