- दिल्ली, राजस्थान, उप्र, उत्तराखंड, हरियाणा के शोरूम में कर चुके हैं लाखों रुपयों के मोबाइल चोरी

- बीस लाख रुपये के मोबाइल पुलिस ने किए बरामद

- वेटर का काम करते समय बनाया चोरों का गिरोह

मेरठ : क्राइम ब्रांच एवं थाना किठौर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लूट व चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से विभिन्न कम्पनियों के बीस लाखों रुपए के मोबाइल व घटना में प्रयुक्त आयशर कैंटर बरामद हुआ।

यह है मामला

क्राइम ब्रांच एंव किठौर ने मुखबिर की सूचना पर नहर पुलिया के पास से छह युवकों को दबोच लिया। उनके उनके साथी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकले। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर कन्नौज, राजस्थान, अजमेर में की गयी घटनाओं से संबंधित लूटा गया कैंटर बरामद हुआ।

बनाया गिरोह

राशिद उर्फ बबलू ने मीडिया को बताया कि वह बचपन में अपने घरवालों से झगड़ा कर दिल्ली भाग गया था। जहां से वह शादियों व होटलों पर वेटर का काम करने लगा। इसके बाद वह चोरों के संपर्क में आया और हैदराबाद व नागपुर आदि कई जगहों पर बडे़-बड़े शोरूमों के शटर तोड़कर कैश व सामान की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया।

फेरी लगाकर करते थे रेकी

वह क्षेत्र में कपड़े, गैस चूल्हा, कुकर आदि की फेरी करके क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की जानकारी करने के बाद घटना को अंजाम देते हैं। घटना करते समय दिन में ही संबंधित शोरूम की रेकी कर सामान का अंदाजा लगाते हैं कि शोरूम में कितना माल है ।

चोरी का सामान बेचते थे

पुलिस ने बताया कि वह चोरी किए गए मोबाइल को मुंडाली में बेचते थे।

यह पकड़े गए चोर

1. राशिद पुत्र मुशाहिद निवासी मौ। शाहजमाल थाना किठौर

2. फैजुल पुत्र खिलाफत निवासी सरावनी थाना बाबूगढ हापुड़

3. सलमान पुत्र छोटे शाहजमाल थाना किठौर

4. समीनू उर्फ समानू पुत्र नजीर ग्राम सरावनी थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड

5. मुन्नु पुत्र नजीर हापुड़

6. इरशाद पुत्र हसमत निवासी हापुड़

यह हुए फरार

। खालिद पुत्र फकरूउददीन समर गार्डन थाना लिसाडीगेट

2. शहजाद ग्राम शहजमाल थाना किठौर

3. नदीम उर्फ लगड़ा ग्राम मुंडाली

Posted By: Inextlive