- काउंसिल ऑफ स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी।

-पांच अप्रैल तक जारी रहेंगी परीक्षाएं

-दसवीं और इंटर के परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित

Meerut- काउंसिल ऑफ स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू हो जाएंगी और पांच अप्रैल तक परीक्षाओं का सिलसिला जारी रहेगा।

कॉपी में होगा छात्र का फोटो

सीआईएससीई ने छात्रों की कापियों में फोटो प्रिंट करने की प्रक्रिया 2015-16 से शुरू कर दी गई थी। सत्र 2016-17 में भी इसे लागू किया जा रहा है। बोर्ड हर छात्र के लिए विशेष कॉपी उपलब्ध कराता है। आईएससी की 5 अप्रैल तक परीक्षाएं चलेगी।

ये रहेगा शेड्यूल

- सीआईएससीई ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है।

-इसकी परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने जा रही है।

-पहला पेपर इंग्लिश लैंग्वेज का होगा।

-परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। - आखिरी पेपर 31 मार्च को है। -स्टूडेंट्स को 15 मिनट पहले मिलेगा पेपर।

-आईसीएसई और आईएससी के पेपर में स्टूडेंट्स को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

-अगर पेपर 11 बजे से है तो पेपर 10:45 बजे मिल जाएगा और छात्र इसे आराम से पढ़ सकेंगे।

-आईएससी में प्रयोगात्मक अगर 9 बजे से है, पेपर 8:45 पर मिलेगा।

Posted By: Inextlive