हिमाचल प्रदेश के ऊना में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 12 अन्य घायल हो गए हैं। विस्फोट के कारणों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

ऊना / शिमला (एएनआई / आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। स्थानीय पुलिस ने प्रारंभिक सूचना के आधार पर कहा कि ऊना के बथरी औद्योगिक क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। इस विस्फोट से अब तक छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। हादसे के घायलों को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। दमकल विभाग, पुलिसकर्मी और बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

Himachal Pradesh | At least six workers charred to death in a blast at a factory in Bathu industrial area of Una. Around 12 suffered burn injuries and brought to a hospital in Una. pic.twitter.com/gmt5B0nJ4K

— ANI (@ANI) February 22, 2022

पीड़ित ज्यादातर प्रवासी श्रमिक
राहत व बचाव कार्य जारी है। हादसे के शिकार पीड़ित ज्यादातर प्रवासी श्रमिक हैं। वहीं इस संबंध में ऊना के पुलिस अधीक्षक अरिजीत सेन ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, घटना होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Posted By: Shweta Mishra