झारखंड में अब राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई हुई 3184 किमी

केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय छह सड़कों का तैयार करेगा डीपीआर

RANCHI : झारखंड की छह सड़कों को नेशनल हाइवे में तब्दील करने पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति जता दी है। इन सड़कों की कुल लंबाई 530 किलोमीटर है। इस तरह राज्य में अब नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 3184 किमी हो जाएगी। छह पथों को राष्ट्रीय उच्च पथ घोषित करने के लिए सैद्वांतिक सहमति देने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सड़क परिवहन राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सरकार ने किया था अनुरोध

झारखंड राज्य में राज्य में परिवहन की संभावनाओं एवं आवश्यकताओं को देखते हुए इस साल अप्रैल महीने में छह राज्य पथों को राष्ट्रीय उके पथ घोषित किए जाने का केंद्र सरकार से अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने केंद्र को कहा था कि इन सड़कों को नेशनल हाईवे का दर्जा मिलने से विकास की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय उपरोक्त छह पथों का डीपीआर तैयार करेगा एवं डीपीआर के फलाफल के आधार पर इन सभी पथों को राष्ट्रीय उच्च पथ के रूप में अधिसूचित करेगा।

अब ये सड़कें होंगी नेशनल हाईवे

1- दुबियाखांड-बेतला-गारू- महुआडांड़,-कुसुमी, राजपुर(छत्तीसगढ़) अब एनएच-343 से जुड़ेगा।

2- जसपुर के नजदीक एनएच-43 से जुड़ेगा गोविंदपुर-डुमरी-महुआडांड़

3- गोडडा(एनएच-133)- सुंदरपहाड़ी-पाकुड़ अब एनएच-133ए होगा

4- मधुपुर एनएच 114-मारगोमुंडा-लहरजोरी,-मारगोमुंडा,-जामताड़ा अब होगा एनएच-419 की सड़क

5-घाघर के नजदीक एनएच-143 ए का जंक्शन-बिशुनपुर-नेतरहाट- महुआडांड़ से जुड़ेगा।

6- हाटगम्हरिया(एनएच-20)- जगन्नाथपुर-बराईबुरू- सैडल-मनोहरपुर-आनंदपुर-बेनो और कोलेबिरा (एनएच-143) से जुड़ेगा।

Posted By: Inextlive