-जेल प्रशासन ने किए खास बंदोबस्त

Meerut: ईद उल फितर का त्योहार जिला कारागार में भी धूमधाम से मनाया गया। सुबह के समय ही रोजेदारों के लिए सीर की व्यवस्था जेल प्रशासन ने कर दी। इसके अलावा जेल परिसर के ग्राउंड में सभी रोजेदारों ने नमाज अदा की। शाम को सभी कैदियों के स्पेशल भोजन की व्यवस्था भी जेल प्रशासन ने की थी।

शाम को विशेष भोजन

वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी ने बताया कि जेल में करीब 600 रोजेदार हैं। जिनके नमाज पढ़ने के लिए ग्राउंड में इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा शाम को भोजन में पनीर, छोले-चावल, सीर, रायते का बंदोबस्त किया गया था।

एक दूसरे के गले मिले

जेल में सभी बंदियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही जेल से रिहा होने के बाद अच्छे रास्ते पर चलने की शपथ ली।

---

Posted By: Inextlive