वर्ल्‍डकप में सीधे प्रवेश के लिए श्रीलंका का भारत के साथ वनडे सीरीज के दो मैचों में जीतना जरूरी था। पहले मैच में श्रीलंका को भारत ने करारी शिकस्‍त दी है। टीम इंडिया ने मैच 9 विकेट से जीत लिया। दांबुला में खेले गए इस मैच में श्रीलंका की टीम 216 रन पर ढेर हो गई थी। इस जीत के पीछे भारतीय टीम के वो छह खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं।

1- शिखर धवन
मैच में भारत की ओर से शिखर धवन ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए वनडे करियर की 11वीं और श्रीलंका के खिलाफ तीसरी सेन्चुरी लगाई। धवन 132 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 90 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 20 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। इस मैच में धवन ने अपने वनडे करियर की फास्टेस्ट सेन्चुरी लगाई। उन्होंने 71 बॉल पर अपने 100 रन पूरे किए थे। इससे पहले उनकी सबसे तेज सेन्चुरी 73 बॉल पर थी। जो उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कानपुर में 2013 में बनाई थी।

3- अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने इस मैच में अपने वनडे करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए, 34 रन देकर 3 विकेट लिए। मैच में उन्होंने10 ओवर बॉलिंग की और 3.4 की इकोनॉमी से 34 रन ही दिए। इस दौरान उन्होंने कुसल मेंडिस, वानिदु हसरंगा और लक्षण संदाकन का विकेट निकाला। अक्षर की वजह से इंडियन टीम को थोड़ी-थोड़ी देर में विकेट मिलते रहे और मेजबान टीम पर प्रेशर बनता रहा।

5- युजवेंद्र चहल
चहल ने भी मैच में शानदार बॉलिंग की और 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट निकाले। चहल बाकी सभी बॉलर्स के बीच सबसे महंगे साबित हुए लेकिन दो विकेट लेने में कामयाब रहे। भारत को पहली कामयाबी चहल ने ही दिलाई थी। उन्होंने दानुष्का गुणाथिलका का विकेट लेकर श्रीलंका को पहला झटका दिया था। इसके अलावा चहल ने मैच में लसिथ मलिंगा का विकेट भी निकाला।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra