- स्विफ्ट कार को विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर

रांची : रांची-पटना रोड पर कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत होली फैमिली अस्पताल के पास गुरुवार की सुबह हाइवा ट्रक की चपेट में आने से स्विफ्ट कार में सवार छह लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। कोडरमा पुलिस व एसपी आवास पर तैनात जवानों ने घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया। सभी घायल एक ही परिवार के हैं और बिहार के मोकामा छठ पर्व मनाने जा रहे थे।

रिम्स रेफर

बताया गया कि बिहार के पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र स्थित मोर गांव के निवासी 38 वर्षीय रोशन कुमार अपनी स्विफ्ट कार (जेएच 01बीएस 1450) से परिवार के साथ अपने गांव छठ पर्व मनाने जा रहे थे। होली फैमिली अस्पताल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा ट्रक (बीआर 27बी 5030) ने अनियंत्रित होकर उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे रोशन कुमार, उनकी पुत्री आदित्या कुमारी (13 वर्ष), पुत्र अंकुल कुमार (10 वर्ष), पुत्र आदित्य कुमार (08 वर्ष), अर्चना कुमारी (33 वर्ष, पति धीरज कुमार) तथा अभिनव कुमार (पिता धीरज कुमार) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो की खराब स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया है।

पहुंचे कोडरमा डीसी

इधर, सड़क दुर्घटना की खबर सुन कर कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप, सिविल सर्जन डॉ। पार्वती नाग, कोडरमा थाना प्रभारी आरएन ठाकुर अस्पताल पहुंचे और हर संभव मदद देने की बात कही। बता दें कि बुधवार की रात एएसपी आवास के समीप कार व बोलेरो के आमने-सामने की टक्कर में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे।

-------------

एनएच पर गड्ढे बन रहे दुघर्टना के कारण

हाल के दिनों में रांची-पटना मुख्य मार्ग के जर्जर होने से दुघर्टनाएं बढ़ गई हैं। कोडरमा जिले में पड़ने वाले एनएच की 27 किलोमीटर की दूरी में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं।

-------------

Posted By: Inextlive