पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज के ऑफिस पर गे्रनेड हमला हुआ है। इस टेरर अटैक में दो नागरिकों की जान गई है और पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल हुए है। पुलिस का दावा है कि सभी चारों आतंकवादियों को मार गिराया गया है।


कराची (आईएएनएस)। कराची में सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में आतंकवादी हमला हुआ है। इसमें दो लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा इस हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के मेन गेट पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बिल्डिंग के अंदर एंट्री की कोशिश। इस दौरान सिक्यॉरिटी गार्ड और पुलिस वालों ने उन्हें राेकने के लिए उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

पीएसएक्स बिल्डिंग में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी
इस हमले में पीएसएक्स बिल्डिंग के बाहर माैजूद एक पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गए। इस दाैरान सभी घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। हमले के दाैरान बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया।जियो टीवी से बात करते हुए, महानिरीक्षक कराची ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में हैं और सभी आतंकवादी हमले में मारे गए हैं। उन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारे पार्किंग क्षेत्र से अपना रास्ता बनाया और सभी पर गोलियां चला दीं।रेंजर्स और पुलिस अधिकारी इमारत में तलाशी अभियान चला रहे हैं। वहीं इस घटना की सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल ने कड़ी निंदा की है।

Posted By: Shweta Mishra