Patna : नॉर्थ बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु के समानांतर छह लेन का नया पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार ने इस पर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया है.


कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच बनेगाइसका निर्माण राज्य सरकार अपने स्तर से करवाएगी। इस पर 2000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वहीं केंद्र सरकार ने भागलपुर में बाइपास बनाने की भी मंजूरी दे दी है। स्टेट के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ। सीपी जोशी के साथ एक हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला हुआ। निर्माण में लगेगा पांच सालइस मीटिंग में डॉ। जोशी ने बताया कि यह पुल बिहार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत केंद्र सरकार तब तक करेगी, जब तक नए पुल का निर्माण न हो जाए। सीएम ने कहा कि यह नया ब्रिज पटना सिटी के पास कच्ची दरगाह से शुरू होकर हाजीपुर में बिदुपुर के पास निकलेगा। छह लेन के इस ब्रिज के निर्माण में पांच साल का समय लगेगा।

Posted By: Inextlive