पैसा हर कोई कमाना चाहता है और बचत भी करना चाहता है लेकिन हर बार ये दलील कि सीमित साधनों में बचत मुमकिन नहीं है आपको मजबूर कर देती है और आपका अमीर बनने का सपना टूट जाता है। आपकी इसी समस्‍या का समाधान करते हुए हम आपको बता रहे हैं छह आसान तरीके जिनके जरिए आप आसानी से बचत करके कुछ सालों में लखपति बन सकते हैं।

बिजली बचाएं
आपको लगता है कि ये तो हम करने की कोशिश करते रहते हैं पर इससे इतनी बचत संभव थोड़ी है। आपका अंदाजा बिलकुल गलत है। फालतू के बिजली पंखे बंद करने के अलावा अगर आप कुछ और बातों का ध्यान रखें तो महीने करीब 500 रुपए तक की बचत हो सकती है। इसके लिए सबसे पहले अपने रूम में एसी को 25 पर सेट कर दें। इस्तेमाल ना कर रहे हों तो एसी का स्विच ऑफ रखें। घर केफ्रिज को हवादार स्थान पर रखें और उसमें बर्फ ना जमने देकर समय समय पर डिफ्रॉस्ट करते रहें। घर के आसपास छाया देने वाले पेड़ लगायें। यकीन जानिए आपकी बिजली की खपत लगभग 5 प्रतिशत तक घट जायेगी और बिल स्वंय कम हो जायेगा।

ट्रांसपोटेशन में करें बचत
अगर आप अपने निजी वाहन से सफर करते भी हैं तो हफ्ते में एक दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इसतेमाल करें। संभव हो तो कार पूल की आदत बनायें और पहियों में हवा सही मात्रा में रखें। साथ ही बार बार गियर बदलने की आदत से बचें। इस तरह आप ईंधन के इस्तेमाल और समझदारी से वाहन के इस्तेमाल से प्रतिमाह करीब 1300 रुपए तक बचा सकते हैं।

ग्रॉसरी पर बचत
मॉल या सुपर मार्केट की बचाय सब्जियां पास के साप्ताहिक बाजार से खरीदें दोनों के दाम में खासा फर्क होता है। राशन हमेशा महीने के हिसाब से लें, बल्कि स्टोर की जाने वाली चीजें जैसे दाल चावल आदि थोक में खरीदें। यकीन मानिये आपका महीने का खर्च करीब हजार रुपये तक नीचे आ जायेगा।

मनोरंजन पर बचत
इसके लिए आपको अपने शौक छोड़ने की नहीं बल्कि उन्हें समझदारी से मैनेज करने की जरूरत है, जैसे फिल्म वीकएंड की बजाए वीक डे पर देखिए। डिनर के लिए बाहर जरूर जाइए पर ड्रिंक्स का मजा  घर पर ही लीजिए। इसके अलावा पूल पार्टीज पर जोर दीजिए। आपकी 2000 तक बचत तो पक्की है।

फिजूल खर्ची पर नियंत्रण
काम पर घर का खाना और नाश्ता ले जाने की आदत डालिए। स्नैक्स, चाय, बोतल बंद पानी और सिगरेट तंबाखु पर आप हजारों रुपए फूंक डालते हैं और आपको पता भी नहीं चलता इससे बचिए और महीने के करीब ढाईतीन हजार रुपए महीने में बचाइये।

ई वॉलेट की आदत डालें
इसका मतलब है कि मोबाइल, बिजली, गैस और दूसरे बिलों का ऑन लाइन पेमेंट करिए। शॉपिंग भी ऑनलाइन करने की आदत डालिए। इससे समय, ईंधन और दूसरे फिजूल खर्च से बचत होगी। यानि इन छोटी छोटी बचतों से आप महीने में अच्छी खासी सेविंग कर सकते हैं।

ये सेविंग आपको बना देंगी अमीर
ऊपर दिए गए तरीकों से बचत करने के बाद आपके पास हर महीने करीब चार से पांच हजार की बचत हो सकती है। इस बचत को किसी भी स्कीम में सेव करें तो आसानी से नौ परसेंट का रिर्टन मिल जायेगा और आप पांच साल में करीब साढ़े छह लाख के ऊपर, दस साल में सत्तरह लाख और पंद्रह साल में 33 लाख के लगभग बचत कर सकते हैं तो बन गए ना लखपति।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth