- बिजली विभाग की छह टीमों ने की शहर में छापेमारी

- विभाग की टीम ने की 20 लाख रुपये की वूसली

मेरठ। पीवीवीएनएल ने बिजली चोरी के खिलाफ शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी से लोगों में हड़कंप मच गया। पीवीवीएनएल ने छापेमारी के लिए छह टीम गठित की थी। जिन्होंने लिसाड़ी गेट, ंिलसड़ी रोड, श्यामनगर, विकासपुरी, बुनकर सहित कई क्षेत्रों में छापेमारी की।

12 के खिलाफ एफआईआर

छापेमारी के दौरान टीम ने 12 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने की एफआईआर भी दर्ज कराई है। गर्मी शुरू होते ही पीवीवीएनएल ने की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

छह टीम ने की छापेमारी

पीवीवीएनएल ने छापेमारी के लिए छह टीमों का गठन किया है। इसमें 2 सीओ, 6 एसओ, तीन एसीएम और एडीएम, 12 एसडीओ और 12 जेई को रखा है।

बीस लाखा रुपये की वसूली

छापेमारी के दौरान टीम को कहीं पर मीटर शंट मिला तो कहीं पर कटिया डालकर बिजली चोरी करते मिले। यहीं नहीं कई स्थानों पर मीटरों में भी गड़बड़ी पाई गई।

कनेक्शन चेक- 191

अवैध रूप से कनेक्शन चलते मिले- 67

सीधे बिजली चोरी- 7

केबल काट के चोरी- 5

रोंग टेरिफ- 8

अधिक लोड- 9

मीटर सील्ड- 35

एफआईआर- 12

वसूली- 20 लाख रुपये

बिजली चोरी रोकने के लिए छह टीमों ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान कई लगह बिजली चोरी पाई गई है। यह अभियान जारी रहेगा।

आरके राणा, एसई पीवीवीएनएल

Posted By: Inextlive