वेस्ट बंगाल ईई एग्जाम में स्टेट में 6 रैक


सिटी के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो टैलेंट में किसी से पीछे नहीं हैं। थर्सडे को वेस्ट बंगाल ईई में सिटी के स्टूडेंट्स ने बेहतर परफार्म कर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया। सोनारी स्थित अर्नब घोष ने पूरे स्टेट में 6 रैैंक स्कोर कर अपनी फैमिली और सिटी का नाम रौशन किया है। अर्नब डीएवी बिष्टुपुर का स्टूडेंट है। उसने इसी इयर 12वीं का बोर्ड एग्जाम दिया है। अर्नब का सपना आईआईटी क्रैक करना है, जहां वो कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बीटेक और एमटेक कर अमेरिका की किसी फेमस यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहता है। अर्नब के फैमिली में पापा उदय भानु घोष टाटा स्टील के एक्स इम्प्लॉई हंै जबकि मां सुमिता घोष प्राइवेट ट्यूटर है। अर्नब ने 10 तक की पढ़ाई राजेन्द्र विद्यालय स्कूल से किया और फिर उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया। अर्नब के पैरेंट्स बताते हंै कि वो शुरू से ही स्टडी में अच्छा रहा है क्लास के टॉप थ्री में वो रहता है। इसके अलावा अर्नब ने कई क्विज, डिबेट कॉम्पटीशन जीते हैं। इसमें से लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड क्विज, जेआरडी शामिल हंै। अर्नब के अनुसार उसने दो साल पहले ही फोन, टीवी, इंटरनेट से नाता तोड़ लिया था ताकि स्टडी में कांसन्ट्रेट कर सके। अर्नब ने अपने सक्सेस का क्रेडिट अपने पैरेंट्स, टीचर्स और एसएनटीआई लाइब्रेरी को दिया है. 

Posted By: Inextlive