तीन हेल्थ केयर वकर्स भी चपेट में, एक की हुई मौत

Meerut। जिले में शनिवार को बीते 24 घंटे में 16 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। एक मरीज की मौत हो गई। डीएसओ डॉ। विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शाहपुर निवासी एक मरीज की प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। 26 जून को उन्हें एडमिट करवाया गया था। मरीज को डायबिटीज और हाइपरटेंशन की शिकायत थी।

अब तक 601 डिस्चार्ज

नए मिले मरीजों में तीन मरीज हेल्थ केयर वर्कर हैं, जो एक प्राइवेट अस्पताल में काम करते हैं। एक सीए और दो बैंक एंप्लाई है। पूर्व में मिले बैंक मैनेजर के संपर्क में आया एक स्टूडेंट भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

267 एक्टिव

अब जिले में कुल 267 मरीज एक्टिव हैं। संक्रमित मरीजों का कुल आंकडा 935 हो गया है। शनिवार को 28 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए। अब तक कुल 601 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक कुल 67 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Posted By: Inextlive