29 जिलों में नये डीएम की तैनाती

मिर्जापुर और देवीपाटन के कमिश्नर बदले

LUCKNOW: राज्य सरकार ने रविवार को सूबे के 67 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल की संभावना पिछले कई दिनों से जताई जा रही थी। तबादलों में 29 जिलों में नये डीएम तैनात किये गये हैं जबकि मिर्जापुर व देवीपाटन मंडल के कमिश्नर बदले गये है। प्रमुख सचिव रेशम, लघु सिंचाई प्रभात कुमार को नई दिल्ली में यूपी का स्थानिक आयुक्त बनाया गया है। प्रमुख सचिव महिला कल्याण रेनुका कुमार को प्रमुख सचिव समन्वय, लघु सिंचाई तथा यूपीडास्प का परियोजना समन्वयक बनाया गया है। प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग मोनिका एस। गर्ग को प्रमुख सचिव महिला कल्याण का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार को रेशम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वे आयुक्त एनसीआर गाजियाबाद पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

डिम्पल वर्मा को बाल विकास पुष्टाहार

प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन डिम्पल वर्मा को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग दिया गया है। प्रमुख सचिव कारागार एवं आईटी से कारागार विभाग वापस ले लिया गया है। प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पण्डा अब कारागार विभाग भी देखेंगे। नीना शर्मा से आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विकास वापस ले लिया गया है। वे आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, कानपुर के पद पर बनी रहेंगी। सचिव दुग्ध विकास रणवीर प्रसाद को आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के पद पर भेजा गया है। सचिव ग्राम्य विकास विभाग रंजन कुमार को मिर्जापुर का कमिश्नर बनाया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा विजय बहादुर सिंह को देवीपाटन मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। सीतापुर के डीएम इन्द्रवीर सिंह यादव को वेटिंग में डाला गया है। निदेशक नेडा अमृत त्रिपाठी को सीतापुर का नया डीएम बनाया गया है। गोण्डा के डीएम अजय कुमार उपाध्याय को सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाया गया है।

आशुतोष निरंजन बने गोण्डा के डीएम

सूचना निदेशक तथा यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष निरंजन को गोण्डा का डीएम बनाया गया है। रामपुर के सीडीओ अमित किशोर नये सूचना निदेशक बनाये गये हैं। डीएम चित्रकूट नीलम अहलावत को सचिव, एपीसी तथा सीडीओ सहारनपुर मोनिका रानी को चित्रकूट का डीएम बनाया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जय प्रकाश त्रिवेदी को विशेष सचिव एपीसी शाखा के अलावा विशेष सचिव भाषा विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बदायूं के डीएम शंभूनाथ को विशेष सचिव एपीसी शाखा के पद पर भेजा गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को बदायूं, शाहजहांपुर की डीएम शुभ्रा सक्सेना को बुलंदशहर, बिजनौर के डीएम विजय किरन आनंद को शाहजहांपुर, बुलंदशहर की डीएम बी। चन्द्रकला को बिजनौर का डीएम बनाया गया है। डीएम चंदौली सुरेन्द्र विक्रम को परिवहन विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। गोरखपुर के सीडीओ कुमार प्रशांत को चंदौली का डीएम बनाया गया है। श्रावस्ती के डीएम राघवेन्द्र विक्रम सिंह को विशेष सचिव एपीसी शाखा के पद पर भेजा गया है। लखीमपुर खीरी के सीडीओ नितीश कुमार को श्रावस्ती का डीएम बनाया गया है। मुजफ्फरनगर के डीएम निखिल चन्द्र शुक्ला को लोनिवि में विशेष सचिव बनाया गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया गया है। सोनभद्र के डीएम गौरी शंकर प्रियदर्शी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव सिंचाई चन्द्र भूषण सिंह को सोनभद्र का डीएम बनाया गया है। फैजाबाद के डीएम योगेश्वर राम मिश्रा विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन बनाये गये हैं। लखीमपुर खीरी की डीएम किंजल सिंह को फैजाबाद का डीएम बनाया गया है।

आकाशदीप लखीमपुर के नये डीएम

ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव आकाश दीप को लखीमपुर का डीएम बनाया गया है। हरदोई के डीएम रमेश मिश्रा अब कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव का काम देखेंगे। उपसा प्रशासन के मेंबर विवेक वाष्र्णेय हरदोई के नये डीएम बनाये गये हैं। हमीरपुर की डीएम संध्या तिवारी अब प्राविधिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव होंगी जबकि उदय वीर सिंह यादव को हमीरपुर का डीएम बनाया गया है। उदय वीर अभी तक पंचायती राज में डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। उनके स्थान पर अनिल कुमार दमेले को भेजा गया है जो वेटिंग में चल रहे थे। महराजगंज डीएम सुनील कुमार श्रीवास्तव को भी हटा दिया गया है। उनके स्थान पर समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह को भेजा गया है। सिद्धार्थनगर के डीएम सुरेंद्र कुमार अब राजस्व विभाग में विशेष सचिव होंगे। वहीं वेटिंग में चल रहे नरेंद्र शंकर पांडेय को सिद्धार्थनगर भेजा गया है। महोबा के डीएम वीरेश्वर सिंह अब वित्त विभाग में विशेष सचिव का काम देखेंगे। उनके स्थान पर संदीप कौर को भेजा गया है जो उन्नाव में मुख्य विकास अधिकारी थीं। बांदा के डीएम सुरेश कुमार अब पंचायती राज में विशेष सचिव का पद सभालेंगे। श्रम विभाग के विशेष सचिव योगेश कुमार को बांदा का डीएम बनाया गया है। डीएम शामली ओम प्रकाश वर्मा को ोम डिपार्टमेंट का विशेष सचिव बनाया गया है। फिरोजाबाद के सीडीओ सुजीत कुमार नये डीएम शामली होंगे। हाथरस के डीएम शमीम अहमद खान अब मत्स्य विभाग में विशेष सचिव होंगे। चीनी उद्योग के विशेष सचिव अविनाश कृष्ण सिंह को हाथरस का डीएम बनाया गया है। जालौन के डीएम राम गणेश भी हटा दिये गये हैं। उनके स्थान पर कुशीनगर के डीएम लोकेश एम को भेजा गया है। राम गणेश को श्रम एवं सेवायोजन में विशेष सचिव बनाया गया है।

गाजीपुर के डीएम भी हटाये गये

कानपुर नगर के सीडीओ शम्भू कुमार को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है। गाजीपुर के डीएम डॉ। अशोक चंद्र को भी हटा दिया गया है। उन्हें आबकारी विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। झांसी के सीडीओ संजय कुमार खत्री गाजीपुर के नये डीएम होंगे। अमेठी के डीएम जगत राज, फर्रखाबाद के डीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, मैनपुरी के डीएम चंद्रपाल सिंह को भी हटा दिया गया है। चंद्रकांत पांडेय अमेठी के डीएम होंगे। जगत राज को उर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाकर भेजा गया है। अनुराग पटेल फर्रुखाबाद के डीएम बनाये गये हैं वह अभी तक गन्ना संस्थान में निदेशक के पद पर थे। सत्येंद्र कुमार सिंह को विशेष सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग भेजा गया है। राजेंद्र प्रताप सिंह को मैनपुरी का डीएम बनाया गया है। बागपत के डीएम अजयदीप को सचिवालय प्रशासन विभाग भेजा गया है। उनके स्थान पर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त हृदय शंकर तिवारी को बागपत का डीएम बनाया गया है। बलिया के डीएम शरद कुमार सिंह को भी विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर भेजा गया है जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवाओं के के डायरेक्टर राकेश कुमार को बलिया का डीएम बनाया गया है।

Posted By: Inextlive