दीपेंद्र सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विकास बेस्ट गेंदबाज, संजीत मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गये

एसजेसी ओल्ड ब्वॉयज ने सेंट जोसेफ नाइट राईडर्स को 24 रन से हराकर एसजेसी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता अपने नाम कर ली है। प्रदर्शन के आधार पर दीपेंद्र शर्मा बेस्ट बैट्समैन, विकास कुमार बेस्ट बालर एवं संजीत यादव मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुने गए। इन्हें चीफ गेस्ट ने पुरस्कार वितरित किया।

सेंट जोसेफ कालेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में ओल्ड ब्वॉयज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन (दीपेंद्र शर्मा 41, आजाद 38, शुभम वर्मा 33) बनाकर नाइट राइडर्स को 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन (संजीत यादव 49, निर्भय सिंह 32, अब्दुल कलाम 4/15) पर सीमित कर दिया। चीफ गेस्ट पूर्व रणजी क्रिकेटर रजा अली ने पुरस्कार वितरित किए। संचालन क्रिकेट कोच आबिद अली ने किया। मोहम्मद रिजवान, उत्पल राय, जहीर अब्बास आदि मौजूद रहे।

प्रतीक की घातक गेंदबाजी, फाफामऊ विजयी

फाफामऊ अकादमी ने विप्लव स्पोर्टिंग क्लब बी को एक विकेट से हराकर गोपालजी भारतीय स्मारक अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक अर्जित किए। विजेता टीम के प्रतीक सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी (5-1-14-6) का प्रदर्शन किया। त्रिवेणीपुरम झूंसी मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में विप्लव स्पोर्टिंग ने 28 ओवर में 125 रन (नमो यादव 41, प्रतीक सिंह 6/14, दीपक 2/08) बनाए। जवाब में फाफामऊ अकादमी ने 26 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन (यश पुष्पाकर व अमित कुमार 28-28, वर्तुल 3/29, संदीप 2/15, दिव्यांशु 2/34) बना लिए।

Posted By: Inextlive