Bareilly : ध्यान से देखें इस स्केच को. यह है बैंक फ्रॉड का महाठग. इसकी बरेली पुलिस के साथ-साथ यूपी व उत्तराखंड के कई डिस्ट्रिक्ट की पुलिस को तलाश है. बरेली की कई बैंकों की ब्रांच में ठगी के अलावा यह कानपुर देहरादून हल्द्वानी व अन्य जगहों पर भी लाखों की ठगी कर चुका है. 27 अगस्त को पीएनबी की गन्ना विकास समिति ब्रांच में हुई 26 लाख की ठगी के मामले के बाद बरेली पुलिस ने इसकी तलाश स्टार्ट की.


पुलिस ने इसके द्वारा यूज किए गए दो भाइयों को तो पकड़ लिया था लेकिन इसे पकडऩे में अभी तक नाकामयाब रही है। एक भाई कफील को लेकर अभी भी पुलिस उत्तराखंड में डेरा डाले हुए है। हर मोर्चे पर इसे पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच ने इसका स्केच तैयार करने की कोशिश की। कुछ दिनों पहले यह कोशिश डीसीआरबी में पुलिस के ओल्ड साफ्टवेयर की वजह से नाकामयाब हो गई। लेकिन अब पेंसिल से इसका स्केच तैयार कराया गया है। एसपी क्राइम डा। एसपी सिंह ने बताया कि स्केच की मदद से जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।

Posted By: Inextlive