RANCHI:रांची में पहला प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र(पीएमकेके) रविवार को डॉन बोस्को इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सेंटर कोकर में खुला, जिसका ऑनलाइन इनॉग्रेशन प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने देवघर से किया। वहीं, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतू चरण राम ने सेंटर में स्किल ट्रेनिंग की शुरुआत दीप जलाकर कराई। मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि तुषार विजयवर्गीय, सोसायटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फा। एएम जोसेफ, फा। शिलानाद केरकेट्टा, स्टूडेंट्स समेत आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। कम्यूनिकेशन के फादर नोबेल जॉर्ज ने बताया कि डॉन बोस्को टेक सोसायटी व नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के बीच पार्टनरशिप के तहत यहां बेरोजगार युवकों का विभिन्न जॉब सेक्टर के लिए स्किल डेवलप किया जाएगा। इनमें हॉस्पिटैलिटी, वेल्डिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयर, रिटेल व कंप्युटर रिलेटेड कोर्सेज श्ामिल हैं।

वेबसाइट कॉम्पटीशन में डिम्पी झा फ‌र्स्ट

डंगरा टोली स्थित टैलेंट टेक्नोलॉजी प्रा। लि। में ई-कॉमर्स वेबसाइट कॉम्पटीशन हुआ। आईटी सेक्टर में ई-कॉमर्स के बढ़ते दायरे को लेकर स्टूडेंट्स को अवेयर के उद्देश्य से आयोजित इस कॉम्पटीशन में सर्वश्रेष्ठ डिम्पी झा रहीं, जिन्हें इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मि। शशिभूषण व मि। कृष्णा कुमार ने मोमेंटो व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। इससे पहले कार्यक्रम में ई-कॉमर्स क्या है। इसके जरिए कैसे आप अपने करियर व बिजनेस में ग्रोथ कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट को लेकर स्टूडेंट्स की क्या सोच है। कॉम्पटीशन में सभी स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अलग-अलग सोच के साथ अपनी वेबसाइट का प्रेजेंटेशन दिया। आयोजन की सफलता में टीचर शिव सिंह, सईद आलम व रूबी का अहम योगदान रहा।

Posted By: Inextlive