Thanks to the the feminine fashion skirts are a rage these days. In case you are planning to pick one for yourself here is some help...

बीते कुछ वक्त में लड़कियों के लिए एंड्रोजिनस आउटफिट की जगह फेमिनिन आउटफिट ट्रेंड में आ गए हैं. स्कट्र्स पूरी तरह आउट तो कभी नहीं थी, लेकिन इन दिनों इनका ट्रेंड पूरे फॉर्म में है. तो अगर आप इन-ट्रेंड वॉर्डरोब रखना पसंद करती हैं, तो इन्हें मिस ना करें. हां, हर तरह की स्कर्ट हर बॉडी शेप या पर्सनैलिटी को सूट नहीं करती इसलिए सेलेक्शन करते वक्त उनके पैटर्न, सिलुएट, कलर जैसी चीजों पर गौर करें.
Straight skirts
स्ट्रेट स्कर्ट वर्सेटाइल हैं. अगर आप सेलेक्शन को लेकर थोड़ा कंफ्यूज हो रही हैं तो स्ट्रेट स्कर्ट सेफ च्वॉइस है. ये कैजुअल और फॉर्मल, दोनों मौकों को सूट करती है. इसकी लेंथ आप अपने कम्फर्ट के मुताबिक ले सकती हैं. डिजाइनर देनिशा शाह कहती हैं, ‘स्ट्रेट स्कर्ट वैसे तो वर्सेटाइल है लेकिन कभी-कभी फैब्रिक का सेलेक्शन इसे ओकेजन स्पेसिफिक बना देता है. जैसे डेनिम स्ट्रेट स्कर्ट कैजुअल मौकों पर ही अच्छी दिखती है.’

Best choice for:
ये स्कर्ट स्लिम बॉडी पर ज्यादा सूट करती है.

Fit and flare skirts

फिट और फ्लेयर स्कर्ट वेस्ट से हिप तक टाइट फिटेड होती हैं और नीचे से लेयरी होती हैं. ये स्कर्ट कर्व हाइलाइट करती हैं. इनकी लेंथ भी आप अपने कम्फर्ट के अकॉर्डिंग, लांग या शॉर्ट रख सकते हैं.

Best choice for:
यूजुअली ये स्कर्ट हर तरह के बॉडी शेप पर सूट करती है, अगर आप वेस्ट पर ज्यादा हैवी हैं तो फिटिंग थोड़ी कम्फर्टेबल रखें.
Pleated skirts
प्लीटेड स्कर्ट की बेस्ट लेंथ शॉर्ट होती है, नी से थोड़ा सा ऊपर. स्कर्ट का फ्लेयर प्लीट्स होने की वजह से कम हो जाता है. ये युजुअली कैजुअल वियर में ज्यादा सूट करती है. प्लीट्स को पर्मानेंटली होल्ड कर सकने वाले फैब्रिक चूज करें, जैसे पॉलिएस्टर.

Best choice for:
स्लिम वुमन पर प्लीटेड स्कर्ट अच्छी लगेंगी क्योंकि ये बॉडी में वॉल्यूम एड करता है. एकॉर्डियन प्लीट्स हेवी बॉडी वाले लोग भी पहन सकते हैं.


Pencil & tube skirts
फॉर्मल लुक के लिए सबसे कॉमन और फैशनेबल स्कर्ट है पेंसिल स्कर्ट. ये स्कर्ट नी पर नैरो हो जाती है. एक ऐसी स्कर्ट पहने जिसमें बैक में स्लिट या प्लीट हो ताकी चलने में प्रॉब्लम ना हो.
Tube skirts
पेंसिल स्कर्ट का लांगर वर्जन ट्यूब स्कर्ट है. पेंसिल स्कर्ट नी तक होती हैं पर ट्यूब स्कर्ट नी से नीचे तक. ये बॉडी से चिपकी हुई होती है इसलिए इसमें भी स्लिट होनी चाहिए. ये स्कर्ट फॉर्मल ओकेजन के लिए ज्यादा बेहतर हैं.
Best choice for: पेंसिल स्कर्ट बहुत पतली, या कर्वी वुमन, दोनों पर सूट करती है. ट्यूब स्कर्ट स्लिम ट्रिम गल्र्स पर फ्लैटर करती है.

A-line skirts

नाम से ही क्लीयर है कि ए लाइन स्कर्ट, ‘ए शेप’ में होती है. इन स्टाइल की स्कर्ट यूजुअली नीलेंथ तक आती है. स्टिफ फैब्रिक और प्लीट्स के साथ बनी ए लाइन स्कर्ट ऑफिस के लिए परफेक्ट है. कॉटन, सिल्क ब्लेंडेड फैब्रिक या लिनेन, कोई भी फैब्रिक इसके लिए चूज किया जा सकता है.
Best choice for: अगर आपकी बॉडी पीयर शेप की है तो ये आपके लिए परफेक्ट स्टाइल है. ये स्टाइल आपके हेवी हिप्स और थाई को बैलेंस करता है. पीयर शेप बॉडी वाली विमेन, क्रिंकल ए-लाइन स्कर्ट को अवॉयड करें.
Story: Salony Sahni

Posted By: Surabhi Yadav