वेदर कंडीशंस के चलते अपनी स्पेस जंप को थोड़ा डिले कर चुके फेलिक्स अर्थ सरफेस से साढ़े 36 किलोमीटर ऊपर से सबसे ऊंची और सबसे फास्‍ट जंप करने के लिए रेडी हैं.


फेलिक्स करीब एक लाख 32 हजार फुट की हाइट से जंप करेंगे। यह ऊंचाई सामान्य रूप से उड़ने वाले किसी एयर क्राफ्ट से लगभग तीन गुनी होगी। ऑस्ट्रेलियाई सिटीजन फेलिक्स बॉमगार्टनर ने खराब वेदर के चलते अपना यह मिशन एक दिन के लिए टाल दिया था। मिशन के ऑग्रेनाइजर्स का कहना है कि यह स्काई डायविंग अब ट्यूजडे मार्निंग होगी। अपने मिशन में सक्सेजफुल रहने पर फेलिक्स साउंड से फास्ट स्पीड से धरती पर जंप करने वाले फर्स्ट पर्सन बन जाएंगे। रेड बुल स्ट्राटोज नाम के इस मिशन के ऑग्रेनाइजर्स ने बताया, 'वीकेंड में टेम्परेचर काफी कम बना हुआ था और ठंडी हवाएं काफी तेज चल रही थीं।
43 इयर के फेलिक्स लास्ट फाइव इयर से इस मिशन की तैयारी कर रहे हैं। वह एक लाख 20 हजार फुट यानी अर्थ सरफेस से करीब 36 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक कैप्सूल में बैठ कर जाएंगे, जिसे हीलियम बैलून की हेल्प से ऊपर ले जाया जाएगा। इसके बाद वह कैप्सूल से बाहर निकलकर धरती पर जंप करेंगे। उस समय फेलिक्स सिर्फ स्पेस सूट पहने होंगे। धरती से पांच हजार फुट की ऊंचाई पर फेलिक्स अपना पैराशूट खोलेंगे, इस दौरान वह अंतरिक्ष में बिना किसी सहारे के पांच मिनट तक तैर रहे होंगे।


यह पांच मिनट फेलिक्स के लिए काफी मुश्किल हो सकते हैं क्योंकि इस दौरान वह अपना मेंटल बैलेंस खो सकते हैं, सेंसलेंस हो सकते हैं। वह अपनी स्पींड बढ़ाने के लिए कैप्सूल से सिर को नीचे की ओर रखकर छलांग लगाएंगे और इसके साथ ही 40 मिनट में 690 किमी का सफर तय करके फेलिक्स अब तक की सबसे ऊंची और तेज छलांग के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Posted By: Inextlive