- मांस के कारण घूमते रहते हैं कुत्ते, राहगीरों को लगता है डर

- वार्डेन ने कर रखी है शिकायत, तहसील से नहीं की गई कार्रवाई

BHITI RAVAT: सहजनवां तहसील क्षेत्र में स्कूल से लेकर सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम अवैध रूप से बूचड़खाना संचालित हो रहा है। चौक चौराहे से लेकर मोहल्ले के बीच में जगह जगह मुर्गा, बकरा काटे जा रहे हैं। इसके अपशिष्ट आसपास में ही फेंक दिए जाते हैं जिससे दुर्गध फैला रहता है। साथ ही कुत्तों का हुजूम लगा रहता है। यहां तक कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास ही खुलेआम बूचड़खाना संचालित होता है। वार्डेन की शिकायत के बाद भी तहसील से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इन जगहों पर अवैध कारोबार

सहजनवां क्षेत्र के भीटी रावत चौराहा, जिगिना, तहसील मोड़ चौराहा, बोक्टा, पठखौली चौराहा, लुचुई, गीडा, कालेसर चौराहा आदि जगहों पर खुले रूप से सार्वजनिक स्थानों पर बकरा, मुर्गा काटा जा रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पास ही बूचड़खाना संचालित होने से छात्राओं में भय रहता है। सहजनवां सीएचसी के बगल में ही खुले में बकरा कटता है। ऐसे जगहों की साफ-सफाई के लिए आदेश दिए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लिखित प्रार्थनापत्र दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। तहसील और थाने के कर्मचारी रुपए लेकर शांत हो जाते हैं।

इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैं इसके लिए फूड इंस्पेक्टर से बात करता हूं।

- दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी, सहजनवां

Posted By: Inextlive