-सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को होगी मामले की सुनवाई

-आरटीआई कार्यकर्ता ने कैंट बोर्ड को बनाया पार्टी

Meerut । कैंट क्षेत्र स्थित बंगला नंबर 210बी कांड को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर दी गई है। आरटीआई एक्टीविस्ट लोकेश खुराना की ओर से दाखिल की गई एसएलपी पर गुरुवार को सुनवाई की जाएगी।

अफसरों को बनाया पार्टी

आरटीआई एक्टीविस्ट लोकेश खुराना ने बताया कि एसएलपी में बंगला नंबर 210बी के निर्माण के दौरान कैंट बोर्ड अधिकारियों पर शिंकजा कसने की मांग की गई है, जिसके लिए ग्रह सचिव, रक्षा सचिव, मेरठ कैंट बोर्ड के सीईओ व सीईओ सेंट्रल कमांड को पार्टी बनाया गया है।

जनता क्यों उठाए खामियाजा

एसएलपी कर्ता ने बताया कि कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से अवैध निर्माण परवान चढ़ता है। इसमे शामिल अफसर काम को अंजाम देने के बाद बदली पर चला जाता है, जबकि कोर्ट में मामला जाने के बाद इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। एसएलपी के माध्यम से ऐसे अफसरों को निशाना बनाया गया है।

Posted By: Inextlive