10.5 ग्राम स्मैक के साथ 25 वर्षीय स्टूडेंट दबोचा

देहरादून,

पटेलनगर थाना इलाके में पुलिस ने क्लेमेंट टाउन स्थित एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट के 25 वर्षीय स्टूडेंट को नशा तस्करी में अरेस्ट किया है। वह रामपुर से सस्ती स्मैक लाकर दून में महंगे दाम पर बेचता था। आरोपी होटल मैनेजमेंट फोर्थ इयर का स्टूडेंट है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि गर्लफ्रैंड के खर्चे पूरे नहीं कर पा रहा था, ऐसे में उसने स्मैक तस्करी करना शुरू कर दिया और खुद भी नशे का आदी हो गया।

पुरानी सब्जी मंडी से पकड़ा

पटेलनगर बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी ने बताया कि सैटरडे को चेकिंग के दौरान पुरानी सब्जी मंडी वाले रास्ते पर एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह पीछे मुड़कर वापस भागने लगा, जिसे टीम द्वारा पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना सार्थक सिंह निवासी प्रेमनगर बताया। जिसके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा 10.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। उसने पुलिस को बताया कि वह पहले भी रामपुर बरेली से स्मैक से लेकर आ चुका है, लेकिन इस बार पुलिस की पकड़ में आ गया।

Posted By: Inextlive