केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाआें पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पीपीएफ एनएससी केवीपी आैर सुकन्या समृद्धी योजना जैसी बचत योजनाआें पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इनमें नेशनल सेविंग स्कीम (एनएससी), पब्लिक प्राॅविडेंट फंड (पीपीएफ) और किसान विकास पत्र (केवीपी) भी शामिल हैं। बढ़ी हुई दरें चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए होगी, जो 1 अक्टूबर, 2018 से लागू होगी। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, 5 साल से कम की बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में 0.3 प्रतिशत और 5 साल से ज्यादा अवधि की बचत योजनाओं पर 0.4 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है।पीपीएफ पर 8 प्रतिशत और सुकन्या समृद्धी योजना पर 8.5 प्रतिशत
पीपीएफ और एनएससी के लिए ब्याज दरें 8 प्रतिशत होगी जबकि केवीपी के लिए नई ब्याज दरें 7.7 प्रतिशत होगी। इससे पहले पीपीएफ और एनएससी पर 7.6 प्रतिशत और केवीपी पर 7.3 प्रतिशत ब्याज दरें तय थीं। वहीं 5 साल तक के लिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर नई ब्याज दर 8.7 प्रतिशत होगी। बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धी योजना पर ब्याज की नई दर 8.5 प्रतिशत हो गई है। सरकार ने बचत जमा पर ब्याज दर पहले की तरह ही 4 प्रतिशत ही रखी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh