- शासन ने किया 18 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल

DEHRADUN : शासन ने आईएएस अधिकारी दिलीप जावलकर को गढ़वाल मंडल कमिश्नर के साथ ही स्मार्ट सिटी देहरादून का चेयरमैन भी बनाया है। इसके अलावा वे गन्ना एवं चीनी विभाग के प्रभारी सचिव का काम भी देखेंगे। अभी तक जावलकर प्रतीक्षा में थे।

डॉ। रणवीर सिंह से कार्यभार लिए वापस

डॉ। रणवीर सिंह से अपर मुख्य सचिव कृषि एवं कृषि विपणन, कृषि शिक्षा तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण का कार्यभार वापस ले लिया गया है। उनके पास अन्य विभाग पहले की तरह बने रहेंगे। अमित सिंह नेगी से गन्ना चीनी उद्योग का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर दिलीप जावलकर को अतिरिक्त रूप से दिया गया है। हरबंस सिंह चुघ को प्रोटोकॉल, खेल एवं युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि विजय कुमार ढौंडियाल अब अल्पसंख्यक कल्याण के प्रभार के साथ ही बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम के अध्यक्ष और अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी देखेंगे।

रविनाथ रमन को मिले कई विभाग

रविनाथ रमन को समाज कल्याण, गृह एवं कारागार विभाग के प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है। डीएम हरिद्वार दीपक रावत से उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को अतिरिक्त रूप से दिया गया है। वे हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी की जिम्मेदारी भी देखेंगे। विनोद कुमार सुमन से अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी वापस लेकर निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप से सौंपी गई है। अपर सचिव पर्यटन सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं तथा अपर मुख्य प्रशासन उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी भी दी गई है।

कई पीसीएस की बदली जिम्मेदारी

पीसीएस अधिकारी तुलसी राम को अपर सचिव सहकारिता का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। वे अपर सचिव ग्राम्य विकास तथा आयुक्त ग्राम्य विकास का काम पहले की तरह देखते रहेंगे। मयंक मिश्रा को अपर सचिव पशुपालन एवं मत्स्य की जिम्मेदारी भी दे दी गई है। आनन्द स्वरूप से अपर सचिव सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य तथा निदेशक दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी का पदभार वापस ले लिया गया है, जबकि सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बंशीधर तिवारी से सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है अब वे सिर्फ सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकारण का कमा देखेंगे। अपर आयुक्त नैनीताल संजय कुमार को निदेशक दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी का काम भी दे दिया गया है। दीप्ति सिंह से मु़ख्य नगर अधिकारी रुद्रपुर की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार जय भारत सिंह को मुख्य नगर अधिकारी रुद्रपुर नियुक्त किया गया है जबकि अशोक कुमार पांडे से मुख्य नगर अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है, वे मुख्य नगर अधिकारी रुड़की का काम पहले की तरह देखते रहेंगे।

Posted By: Inextlive