देहरादून। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 2020 का कैलेंडर लॉन्च किया गया। कैलेंडर में देहरादून स्मार्ट लिमिटेड की ओर से किए जा रहे कार्यो की रूपरेखा है। इसके साथ ही देहरादून के फेमस जगहों और संस्थानों को दर्शाया गया है।

मेयर ने किया लॉन्च

मंडे को जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट सिटी के कैलेंडर का लोकार्पण मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कैलेंडर का उद्देश्य सिटीजन इंगेजमेंट के अंतर्गत देहरादून के अधिक से अधिक लोगों को देहरादून स्मार्ट सिटी और देहरादून की सुंदरता से जोड़ना और सभी 100 स्मार्ट शहरों तक देहरादून के प्रसिद्ध स्थलों और देहरादून की सुंदरता के बारे में बताना हैं।

कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी आशीष भटगाई और वित्त नियंत्रक गंगा प्रसाद समेत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

मंथवाइज कैलेंडर

जनवरी में वॉटर एटीएम और स्मार्ट टॉयलेट।

फरवरी में स्मार्ट रोड और मल्टी यूटिलिटी डक्ट।

मार्च में स्मार्ट स्कूल और एमडीडीए पार्क ब्यूटीफीकेशन।

अप्रैल में ग्रीन बिल्डिंग और मार्डन दून लाइब्रेरी।

मई में परेड ग्राउंड रेजुवेंनेशन और पल्टन बाजार पैडेस्टेनाइजेशन।

जून में इलेक्ट्रिक बसें और इंट्रेक्टिव बस स्टॉप।

जुलाई में वॉटर ऑगुमेंटेशन एंड स्मार्ट वॉटर मीटर।

अगस्त में स्मार्ट पोल और ओएफसी।

सितम्बर में ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम।

अक्टूबर में सिटीजन एंगेजमेंट और प्लाटेशन।

नवम्बर में पब्लिक बाइसाइकिल शेयरिंग।

दिसम्बर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और वेस्ट मैनेजमेंट।

Posted By: Inextlive