DEHRADUN: तीर्थनगरी ऋषिकेश को सभी सुविधाओं से सुसज्जित करने के मद्देनजर उसे स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को शहरी विकास विभाग के अधिकारियों संग ऋषिकेश की विकास योजनाओं की समीक्षा करने के बाद कहा कि ऋषिकेश को अधिक सुदृढ़ व आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने को करीब 2800 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार है। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने के मद्देनजर वहां पानी- बिजली की पर्याप्त जलापूर्ति, स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन, सशक्त आइटी कनेक्टिविटी, डिजिटलीकरण, सुशासन, ई-गर्वनेंस पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश को देश के टॉप फाइव शहरों में शामिल करना उनकी प्राथमिकता है।

Posted By: Inextlive