- वोटिंग के लिए नगर निगम उपलब्ध कराएगा एक कर्मचारी

- मैन्युअल फार्म भरवाकर भी कराई जाएगी वोटिंग

Meerut। मेरठ को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम ने अब अपने कर्मचारियों को भी पूरी तरह से लगा दिया है। नगर आयुक्त ने वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारी विभागों को पत्र लिख उनसे वोटिंग कराने की अपील की है। इसके लिए नगर निगम से एक कर्मचारी उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।

फार्म भरवाकर कराई जाएगी वोटिंग

नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के लिए अधिक से अधिक वोटिंग कराने के लिए अब मैन्युअल फार्म का सहारा लिया है। फार्म को भरवाकर डाटा एकत्र किया जाएगा। एकत्र डाटा के सहारे निगम में बैठा कर्मचारी वोटिंग करेगा।

पार्षदों ने की थी अपील

नगर निगम के पार्षदों ने कहा था शहर में बहुत सी ऐसी आबादी है जिसको इंटरनेट चलाना नहीं आता। कई क्षेत्र में इंटरनेट है भी नहीं। ऐसे लोगों की वोटिंग कराने के लिए मैन्युअल फार्म भरवाए जाएं। जिससे वह भी स्मार्ट सिटी के लिए अपना योगदान दें सके।

स्टीकर से किया जाएगा जागरूक

लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करने के लिए नगर निगम ने एक स्टीकर भी बनवाया है। जिसको वाहनों पर चस्पा किया जाएगा।

सरकारी विभागों को पत्र लिख उनसे अपील की गई है। अपने कर्मचारियों से वोटिंग कराएं। इसके लिए एक कर्मचारी निगम की ओर से आ जाएगा। वहीं मैन्युअल फार्म भी भरवाए जा रहे हैं। एक कर्मचारी उन फार्म के माध्यम से लोगों की वोटिंग कराएगा।

डीकेएस कुशवाहा, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive