RANCHI: रांची समेत राज्य भर के जिलों में बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस व ओनर बुक दिसंबर से स्मार्ट कार्ड के रूप में मिलेंगे। इसमें आवेदक का पूरा ब्योरा दर्ज होगा, जिसे एक क्लिक पर नेट पर देखा जा सकेगा। दरअसल, वर्तमान में स्मार्ट कार्ड बनाने वाली एजेंसी का कार्यकाल समाप्त हो गया है। परिवहन विभाग ने नई एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिसंबर तक इसका चयन हो जाना है। उसके बाद आवेदकों को स्मार्ट कार्ड के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस व ओनर बुक मिलेंगे।

रिम्स में फर्जीवाड़ा करते युवक धराया

रिम्स के कैश काउंटर पर फर्जीवाड़ा करते हुए एक युवक को स्टाफ्स ने पकड़ लिया। उसने एक मरीज की टेस्ट की रसीद ले ली थी और उसे रिफंड कराने कैश काउंटर आया था। लेकिन स्टाफ्स के अलर्ट रहने के कारण उसे पकड़ लिया गया। उस युवक ने दो दिन पहले भी एक मरीज का कैश रसीद लेकर काउंटर से कैश कराने की कोशिश की थी और वह सफल हो गया था। इसी बीच वह शनिवार को भी किसी मरीज के टेस्ट कराने वाली रसीद लेकर कैश कराने पहुंचा था। इसके बाद उसे पकड़कर काफी देर तक पूछताछ की गई। इस दौरान वह माफी मांगने लगा। स्टाफ्स ने उसे दोबारा हास्पिटल में ऐसा नहीं करने की वार्निग दी और उससे माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया गया।

सेंट जेवियर्स में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम

सेंट जेवियर्स कॉलेज के शिक्षा विभाग में शनिवार को दो दिनी पर्यावरण जागरूकता समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। 9 अक्टूबर से शिक्षा विभाग के धरामीत इको क्लब के सदस्यों ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें कविता लेखन, पोस्टर सह नारा लेखन व भाषण प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मंडल में टीचर रेशमा टोप्पो, सुधा रानी खलखो, सुधांशु कुजूर, डॉ। स्वप्ना प्रकाश, डॉ। नंदिता दास व डॉ। अनुपम शामिल थे। कविता लेखन में राज केरकेट्टा, किरण सोरेंग, अशोक कुमार, अनुपमा, पोस्टर सह नारा लेखन में सुरभि बाला, अंकिता, सुमानि, पायल मिश्रा, निर्मल झा, राजेश कुमार, अमृत मिश्र को पुरस्कार मिले। लघु नाटिका का भी मंचन किया गया। आयोजन में धरामीत की अध्यक्ष डॉ। नंदिता दास, सदस्य ललिता, बीरबल, सोनाली, रूप, दीप्ति, अरुण, संदीप, अजीत विनोद का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive