- देशभर से मिले 133 आवेदनों में से हुआ सीपीयू का चयन

- रोड सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर मिल रहा है अवॉर्ड

- 25 मई को दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में मिलेगा अवॉर्ड

DEHRADUN: उत्तराखंड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट को इस साल का फिक्की स्मार्ट पुलिस का अवॉर्ड मिलने जा रहा है। सीपीयू को ख्भ् मई को दिल्ली में यह पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार सीपीयू को रोड सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर दिया जा रहा है।

सीपीयू की नोडल अफसर जाएंगी दिल्ली

उत्तराखंड पुलिस के नाम एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड जुड़ने जा रहा है। फैडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ड्री (फिक्की) द्वारा दून पुलिस की सीपीयू को बेहतर पुलिसिंग के लिए यह पुरस्कार मिलने जा रहा है। आगामी ख्भ् मई को उत्तराखंड सीपीयू को स्मार्ट पुलिस अवॉर्ड से दिल्ली में नवाजा जाएगा। पुलिस हेड क्वार्टर द्वारा जानकारी दी गई है कि सीपीयू को रोड सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए यह पुरस्कार फिक्की द्वारा दिया जा रहा है, सीपीयू की नोडल अधिकारी निवेदिता कुकरेती पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली रवाना होंगी।

क्फ्फ् आवेदनों में से हुआ चयन

स्मार्ट पुलिस अवॉर्ड के लिए फिक्की ने कुल क्फ्फ् आवेदन प्राप्त किये थे। इसमें पुलिस विभाग सहित अ‌र्द्ध सैनिक बलों ने भी आवेदन किया था। इसके बाद चयनकर्ताओं ने रोड सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सीपीयू उत्तराखंड का चयन किया। प्रदेश में राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, रुद्रपुर और हल्द्वानी में भी ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सिटी पेट्रोल यूनिट तैनात की गई है।

दून सीपीयू द्वारा की गई कार्रवाई

साल चालान एमवी एक्ट मौके पर सीज वाहन संयोजन शुल्क

ख्0क्ब् 7म्8ब्ख् क्00म्8 भ्008फ् भ्ब्ब् 79,भ्9,फ्00

ख्0क्भ् क्ख्ख्0भ्फ् क्0म्भ्फ् 7क्भ्7भ् ख्ख्ख्9 क्,0ख्,0ब्,ब्00

ख्0क्म् क्फ्8फ्भ्ब् क्भ्क्8क् म्फ्ख्ख्फ् फ्07ख् 80,भ्ख्,700

ख्0क्7 अप्रैल तक ख्709भ् भ्7क्0 क्9880 क्भ्0भ् ख्7,ब्भ्,ख्भ्0

पहले भी मिले हैं सम्मान

- ख्0क्भ् में एसआई कैलाश शर्मा को सराहनीय सेवा चिन्ह

- ख्0क्भ् में कॉन्स्टेबल मेहताब अली को सराहनीय सेवा चिन्ह

- ख्0क्म् में एसआई विजय प्रकाश को विशिष्ट सेवा मेडल

- ख्0क्म् में कॉन्स्टेबल अनुराग कौशल को विशिष्ट सेवा मेडल

- ख्0क्म् एसआई कैलाश शर्मा को पुलिसमैन ऑफ द मंथ

Posted By: Inextlive