- एबीवीपी के 20वें प्रांतीय अधिवेशन में सीएम ने की शिरकत

- सोशल मीडिया लाइव में यूथ से मिले सुझाव बजट में होंगे शामिल

DEHRADUN: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संडे को राजपुर स्थित एक इंस्टीट्यूट में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के 20वें प्रांतीय अधिवेशन में शिरकत की। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि एजुकेशन की क्वालिटी के लिए स्कूलों को स्मार्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है। स्टेट की सभी यूनिवर्सिटीज में अब एक साथ स्टूडेंट यूनियन के इलेक्शन संपन्न किये जा रहे हैं। जिससे स्टूडेंट्स को पढ़ने और टीचर्स को पढ़ाने के लिए ज्यादा समय मिलने लगा है। यह विद्यार्थी परिषद् की भी सोच है कि स्टूडेंट्स व टीचर्स का समय व्यर्थ नहीं जाना चाहिए।

बजट पर 1500 से ज्यादा सुझाव मिले

सीएम ने कहा कि प्रदेश का युवा वर्ग जागृत हो रहा है। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का भी अहम योगदान है। सीएम ने कल ही सोशल मीडिया लाइव के जरिये आगामी बजट के लिए नौजवानों से सुझाव मांगे थे। सीएम ने कहा कि 1500 से ज्यादा सुझाव हमें प्राप्त हुए हैं। काफी अच्छे सुझाव युवाओं से प्राप्त हुए हैं। उनके बेहतर सुझावों को बजट में जरूर शामिल किया जाएगा। कहा, किसी को भी कोई कंप्लेन या कोई सुझाव हो तो 1905 सीएम हेल्प लाइन नंबर में फोन कर सकता है। हेल्पलाइन में आप किसी भी लैंग्वेज में कंप्लेन दर्ज कर सकते हैं। कंप्लेनर संतुष्ट न हो तो प्रॉब्लम का समाधान नहीं माना जाएगा। राज्य के अधिकांश जिले पर्वतीय हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में रोजगार के लिए कारखाने स्थापित करना काफी चुनौतियों से भरा हुआ है, लेकिन सही नीति और युवाओं की जागरूकता से उत्तराखंड की भौगोलिक बनावट के आधार पर प्रकृति के अनुरूप रोजगार स्थापित किये जा सकते हैं। हमें ज्यादा से ज्यादा लोकल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना होगा। होम स्टे के क्षेत्र में प्रयास किये गए हैं। अभी तक 2500 होम स्टे रजिस्टर्ड हो चुके हैं। कोशिश है कि होम स्टे जितने बढ़ेंगे, उतनी ज्यादा हमारी आय बढ़ेगी और सर्विस सेक्टर डेवलप होगा, रोजगार भी मिलेगा। ग्रांडमास्टर शिफूजी शौय भारद्वाज ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर अपने मुल्क के हित में कार्य करना चाहिए। नशा केवल वतन का होना चाहिए। सभी को मिलकर पलायन को रोकना होगा। हमें अपनी बोली और अपनी संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। नौजवानों में महिलाओं एवं बुजुर्गों के प्रति विशेष सम्मान होना चाहिए। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डा। धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, इंडस्ट्रियलिस्ट अशोक विंडलास आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive