Patna: स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के मैकेनिकल इंजीनियर ग्रेजुएट लेवल ट्रेनी पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट का एग्जाम था. पटना में भी कई जगहों पर सेंटर थे.


क्वेश्चन पेपर भी लीक कर लिया गया इसी बीच एसटीएफ के इंटेलिजेंस विंग को खबर लगी कि कुछ लोग इस एग्जाम में धांधली कर रहे हैं। क्वेश्चन पेपर भी लीक कर लिया गया है। एसटीएफ ने अपनी कार्रवाई शुरू की और इससे जुड़े 11 लोगों को हाईटेक चोरी करते पकड़ लिया। मोबाइल फोन वाले रिस्ट वाच पर मैसेज के जरिए आंसर मंगवाए जा रहे थे।NIT Patna के तीन arrest
एसटीएफ  ने फलवारीशरीफ थाने की टीम के सहयोग से रेड कर जिन 11 लोगों को पकड़ा उनमें 5 स्टूडेंट्स, एक टीचर, एक कैंडिडेट भी पकड़ा गया। इसके अलावा इस धांधली में शामिल चार और शातिर लोग पकड़े गए हैं। आईजी ऑपरेशन अमित कुमार ने बताया कि इन सभी लोगों को एग्जाम के दौरान ढाई घंटे के अंदर ही पकड़ा गया है। इसमें एक लड़का तो आईआईटी गुवाहाटी का स्टूडेंट है। मनीष कुमार नाम का यह स्टूडेंट लच्छुबिगहा, नालंदा का रहने वाला है। इसके अलावा एनआईटी पटना के भी तीन स्टूडेंट्स शामिल हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स सेकेंड इयर के अभिषेक भारती, सिविल सेकेंड इयर के अमित कुमार और मेकेनिकल फस्र्ट इयर के प्रवीण कुमार शामिल हैं। SMS के जरिए answer


इस गिरोह ने मोबाइल फोन वाली घड़ी पहन रखी थी जिससे बाहर से एसएमएस कर रहे थे। यह सब स्कॉलर्स एबोर्ड स्कूल में चल रहा था। मामले में स्कूल के टीचर कुमार राजेश रंजन की भी मिलीभगत थी जिसने क्वेश्चन पेपर लीक कर दिया था। इस क्वेश्चन को सॉल्व कर उसका आंसर मैसेज किया जा रहा था। चार सेट क्वेश्चन पेपर भी एसटीएफ ने जब्त किया है। आईजी अमित कुमार ने बताया कि सॉल्व करने के लिए गिरोह के स्कॉलर्स लगे थे। इनके पास से मोबाइल वाली घड़ी के अलावा लौपटॉप, किताबें सहित कई चीजें जब्त की गई हैं। भुसौला के एक घर में थेफुलवारी थाना एरिया के भुसौला गांव में एक घर लेकर सारी सेटिंग हो रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक अमित कुमार नाम के व्यक्ति के घर को किराए पर ले रखा था। वहां लैपटॉप मोबाइल चार्ज करने से लेकर आंसर वाला एसएसएस भेजने तक का काम हो रहा था। पुलिस ने एक कैंडिडेट को दूसरे स्कूल के सेंटर से अरेस्ट किया। 29 लोगों को पास करवाना था

जिस गिरोह को एसटीएफ ने पकड़ा है उसने 29 लोगों को एग्जाम पास करवाने का ठेका ले रखा था। एक कैंडिडेट से 4 से 6 लाख रुपए लेने थे, वह भी पास करने के बाद। आईजी अमित कुमार ने बताया कि कैंडिडेट्स ने कुछ एडवांस भी दिया था। वैसे फिलहाल जो रजिस्टर इन लोगों के पास से जब्त किया गया है उसमें 12 लोगों के नाम और एड्रेस है। इन लोगों का भी वेरिफिकेशन कर जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा। इन लोगों के पास से 14 वाच मोबाइल सेट, 16 मोबाइल और 21 सिम कार्ड बरामद किए गए है। तीन भाई एक साथ पकड़े गए इस धांधली में तीन लड़के पकड़े गए जो सहोदर भाई है। इसमें अभिषेक और अमित दोनों एनआईटी पटना के स्टूडेंट्स हैं जबकि तीसरा आनंद भारती बोरिंग रोड के एक कोचिंग संस्थान से आईएससी की तैयारी कर रहा है। पिता अरविंद कुमार हैं और उसरी, पकरीबरावां थाना नवादा के रहने वाले है। अरेस्ट हुए शातिर * संजीव कुमार, शाहपुर बलवा, नगरनौसा नालंदा- टेक्नीकल असिस्टेंट, बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर * अभिषेक भारती, उसरी पकरीबरावा नवादा- एनआईटी पटना, इलेक्टॉनिक्स सेकेंड इयर * अमित कुमार , उसरी पकरीबरावां, नवादा-एनआईटी पटना, सिविल सेकेंड इयर * आनंद भारती, उसरी पकरीबरांवा नवादा-आईएससी स्टूडेंट * प्रवीण कुमार, लक्ष्मीपुर राजनगर मधुबनीएनआईटी पटना , मेकेनिकल फाइनल इयर स्टूडेंट * मनीष कुमार, लच्छुबिगहा नालंदा- आईआईटी गुवाहाटी, सिविल* संतोष कुमार, केसौरा, चंडी नालंदा - भिखना पहाड़ी में लॉज में रहकर रेलवे की तैयारी
* मनीष कुमार, लच्छुबिगहा, नालंदा- बीटेक, निफ्ट से पास * कुमार राजेश रंजन, राजीव नगर रोड नम्बर 24- टीचर, स्कालर्स अबोड, राजीवनगर * अमित रंजन, दशरथपुर गिरियक, नवादा - बीटेक, आरपीएस पटना * विक्की कुमार, उसरी पकरीबरावां नवादा

Posted By: Inextlive