अगर आपको मच्छरों ने परेशान कर रखा है तो उन्हें भगाने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का सहारा लेना पड़ता है।


लेकिन मच्छरों को भगाने का एक और तरीका है, जिसमें आपकी मदद आपका स्मार्टफोन कर सकता है।अपने स्मार्टफोन पर एक ऐसा ऐप डाउनलोड कीजिए जो हाई फ्रीक्वेंसी आवाज़ें निकालता है।मच्छरों को ये आवाज़ बिलकुल पसंद नहीं और वो ये आवाज़ सुन कर आपके आस-पास नहीं मंडराएँगे।अपने फ़ोन पर Hertzier डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिए।आवाज़ का वॉल्यूमफ्री-वर्ज़न पर कुछ साउंड लॉक्ड हैं लेकिन अगर आप करीब 60 रुपए खर्च करके ये ऐप खरीदेंगे तो इसमें मच्छरों से लड़ने के लिए तरह-तरह की आवाज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं।मच्छरों को भगाने के लिए जिस हाई फ्रीक्वेंसी आवाज़ का इस्तेमाल किया जाता है उसे आप और हम नहीं सुन सकते हैं।ये आवाज़ मच्छरों के लिए कितनी तेज़ होगी यह भी आप एक स्लाइडर की मदद से चुन सकते हैं।
इस ऐप की मदद से कुत्ते-बिल्लियों को दूर रखने के लिए भी आवाज़ निकाली जा सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh