KANPUR: गोविन्द नगर, जूही, बेगमपुरवा सहित कई मोहल्लों में गन्दा, बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। लोग परेशान है। वह जलकल अफसरों से समस्या से छुटकारा दिलाने की शिकायत भी कर रहे हैं। पर अफसरों की लापरवाही जारी है। शायद यही वजह है कि लोग डायरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। आईनेक्स्ट के ये इश्यू प्रमुखता से पब्लिश करने पर लोग अपना दर्द बयां कर रहे हैं।

- गोविन्द नगर 13 ब्लाक में काला, बदबूदार पानी आ रहा है। जिसे पीना तो दूर किसी और घरेलू काम में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.-मनीष कुमार

-जूही लाल कालोनी में गन्दा पानी आ रहा है। शिकायत के बावजूद जलकल अफसर कोई कार्रवाई नहीं करते है.- देवेन्द्र सिंह

- अजीतगंज में पानी की समस्या है। एक तो पानी नहीं आता है, दूसरे हैंडपम्प भी खराब पड़े हुए हैं- मो। सादिक

Posted By: Inextlive