ALLAHABAD: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार शाम 5-5 रुपए की कमी आने पर जनता के चेहरे पर मुस्कान छा गई। लंबे समय से जनता इनके दाम कम किए जाने की मांग कर रही थी। सरकार के इस फैसले के बाद जनता ने अपनी राय कुछ इस प्रकार जाहिर की।

सरकार का यह बेहतर कदम है। इससे जनता और किसान दोनों को राहत मिलेगी। क्रूड के बढ़ते दाम और रुपए की गिरती कीमत के बीच सरकार का यह कदम साहस भरा है और इससे जनता खुश है।

-शशांक वत्स, पेट्रोल पंप ओनर

महंगाई के इस दौर में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए के पार हो चुकी थीं। टू और फोर व्हीलर चलाना मुश्किल हो गया था। ऊपर से शहर में जाम के चलते खपत भी बढ़ी थी। दाम कम होने से निश्चित राहत मिलेगी।

-शुभि बाजपेई, इंजीनियर

चुनाव नजदीक आ रहे हैं और ऐसे में सरकार को ऐसा कोई कदम उठाना ही था। ऐसे कयासों के बीच दाम कम हो जाना जनता के लिए खुशी से भरा है। इससे महंगाई पर भी लगाम लगेगी।

-रामऔतार गुप्ता, शिक्षक

किसानों के लिए यह फैसला बेहतर है। डीजल के दाम कम होने से उनकी लागत पर असर पड़ेगा। माल भाड़ा भी कम होगा जिससे वस्तुओं के दामों में कमी आएगी और महंगाई कम होगी।

-जयप्रकाश द्विवेदी, बिजनेसमैन

Posted By: Inextlive