टीजीटी की परीक्षा में आधे परीक्षार्थियों ने रहे गायब

- 2 पालियों में विभिन्न विषयों की हुई परीक्षा

- 20616 कैंडीडेट में से 10, 690 ने दी परीक्षा, 9926 रहे गायब पहली पाली में

- 22,347 कैंडीडेट में से 11,880 ने दी परीक्षा, 10, 467 रहे गायब दूसरी पाली में

- 51.85 प्रतिशत कैंडीडेट्स ने पहली पाली में दिया एग्जाम

- 53.16 फीसदी परीक्षार्थियों ने दूसरी पाली में दिया एग्जाम

- 41 केंद्रों पर शहर में आयोजित की गई परीक्षा

Meerut । टीजीटी की परीक्षा शहर के 41 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई। इस कारण सड़कों पर विभिन्न जगह जाम की स्थिति बन गई, पेपर काफी आसान था, इसलिए केंद्रों से परीक्षार्थी मुस्कुराते हुए निकले। परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर उतना मुश्किल नहीं आया जितना वो समझ रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कई सेंटरों पर परीक्षा में देरी से पहुंचने पर प्रवेश न देने को लेकर हंगामा भी हुआ, हालांकि परीक्षार्थियों को पेपर दिला दिया गया।

41 केंद्रों पर हुई परीक्षा

परीक्षा में हिंदी के पेपर में विभिन्न तरह के आसान सवाल पूछे गए, इनमें भारतेंदु युगीन के लेखक कौन है, यशपाल के उपन्यास कौन से है, भारतेंदु युग का एक अन्य नाम बताओं, वहीं इंग्लिश में विभिन्न तरह के आसान से टॉपिक एवं ग्रामर भी काफी आसान पूछी गई थी। डीआईओएस गिरजेश कुमार ने बताया कि पेपर बहुत ही आराम से हो गया है, परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की दिक्कत नहीं आई है, देरी से पहुंचने वालों को भी परीक्षा दिला दी गई है।

Posted By: Inextlive