- पांच से छह घंटे तक लेट हो रहीं ट्रेनें, परेशान हो रहे यात्री

- एक दर्जन से अधिक ट्रेन निर्धारित समय से चल रही लेट

Meerut । धुंध के कारण ट्रेनों की लेट लतीफी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि, बुधवार को रद होने के कारण गुरुवार को नौचंदी एक्सप्रेस को समय से रवाना किया गया। वहीं संगम एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से रवाना की गई। लेकिन दिल्ली जाने वाली अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से ही मेरठ पहुंची।

एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट

गुरुवार को अप डाउन की तकरीबन एक दर्जन से अधिक ट्रेन देरी से स्टेशन पहुंची। इस कारण से दैनिक यात्रियों को काफी अधिक परेशानी रही। दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर,अंबाला पैसेंजर और खुर्जा जंक्शन तीनों ट्रेनें एक से दो घंटे तक लेट रही।

ये ट्रेन रही लेट

शालीमार एक्सप्रेस - 6.20 घंटे

जन शताब्दी - 3.11 घंटे

गोल्डन टेंपल- 4 घंटे

उत्कल एक्सप्रेस- 2 घंटे

देहरादून एक्सप्रेस- 4.13 घंटे

छत्तीसगढ़- 11.40 घंटे

उधमपुर इलाहाबाद - 8 घंटे

कोहरे के कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित हो रहा है। अप और डाउन दोनों की ट्रेने देरी से स्टेशन पहुंच रही हैं। लेकिन मेरठ सिटी से संचालित को निर्धारित समय पर रवाना करने का प्रयास किया जा रहा है।

आर.पी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Inextlive