- एसईई में बीटेक में टॉप टेन में राजधानी के दो स्टूडेंट्स

- सिटी के समृद्ध जोशी ने हासिल की ऑल यूपी फ‌र्स्ट रैंक

LUCKNOW: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) से सम्बद्ध इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित स्टेट एंट्रेंस एग्जाम एसईई-2016 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। राजधानी के समृद्ध जोशी ने बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए ऑल यूपी फ‌र्स्ट रैंक हासिल की है। समृद्ध को 600 में से 580 मा‌र्क्स मिले हैं। इसी कोर्स में अक्षत राठौर 572 नम्बरों के साथ यूपी में 8 वें स्थान पर रहे। अक्षत को राजधानी में दूसरा प्लेस मिला। एसईई-2016 का रिजल्ट प्राविधिक शिक्षा मंत्री व प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा मुकुल सिंघल व एकेटीयू के वीसी ने सचिवालय स्थिति प्राविधिक शिक्षा मंत्री कार्यालय में जारी किया।

एक लाख 61 हजार कैंडीडेट्स क्वालीफाई

एसईई की जिम्मेदारी एकेटीयू को दी गई थी। एसईई में इस बार 1 लाख 81 हजार 502 कैंडीडेट्स शामिल हुए थे। जिसमें 1 लाख 61 हजार 290 कैंडीडेट्स पास हुए हैं। जिसमें जनरल कैटेगरी में 79908, ओबीसी कैटेगरी में 59821, एससी कैटेगरी में 20845 और एससी कैटेगरी में 716 कैंडीडेट्स सफल घोषित किए गए हैं। जिसमें बीटेक कोर्स में ही 119816 कैंडीडेट्स सफल हुए हैं। एमबीए में 7577, एमसीए में 1967, एमसीए डूअल में 2119, फॉर्मा कोर्स में 8139, बीटेक ऑर्किटेक्चर में 6970 कैंडीडेट्स सफल हुए हैं।

टॉप 5 का खर्च उठाएगा एकेटीयू

प्राविधिक शिक्षा मंत्री एमएफ किदवई ने घोषणा की कि एसईई के बीटेक ग्रुप के टॉप 5 कैंडीडेट्स को एकेटीयू में मुफ्त पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग का एंट्रेंस देने वाले टॉप फाइव छात्र व टॉप फाइव छात्राएं एकेटीयू के किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेंगे तो एक साल तक पढ़ाई के साथ उनके खाने का भी खर्च एकेटीयू प्रशासन देगा। टॉप 100 में रहने वाले छात्र-छात्राओं की एक साल की एग्जाम फीस माफ कर दी जाएगी। यह पहली बार है जब एसईई के टॉपर्स को इस तरह की सुविधाएं दी जा रहीं है। एसईई में एमबीए, एमसीए, बीफामा, एमफार्मा और बीआर्क एमआर्क के कैंडीडेट्स भी एंट्रेंस देते हैं, लेकिन मुफ्त एडमिशन की योजना सिर्फ बीटेक के स्टूडेंट्स को ही दी गई है।

टॉप 100 की कॉपियां होंगी ऑनलाइन

पहली बार एकेटीयू एसईई में टॉप करने वाले सौ कैंडीडेट्स के कॉपियां भी इस साल ऑनलाइन जारी की जाएंगी। ताकि दूसरे स्टूडेंट्स भी इन स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए तैयारी कर सकें। यूनिवर्सिटी प्रशासन सभी स्टूडेंट्स की कापियां ऑनलाइन मुहैया कराएगा। जिसको भी यह कॉपियां देखनी है, उनको इसके लिए यूनिवर्सिटी में आवेदन करना होगा।

एमबीए, बीटेक को झटका

एसईई-2016 से एकेटीयू के कई कॉलेजों में इस बार भी सभी सीटों पर एडमिशन होना मुश्किल है। एसईई-2016 में पिछले साल के मुकाबले इस साल आवेदनों की संख्या कम हुई है। इसका साफ असर एसईई क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स पर देखने को मिला। कॉलेजों की सीटों के मुकाबले एसईई-2016 के सफल कैंडीडेट्स की संख्या इतनी कम है कि प्राइवेट कॉलेजों की सीटें खाली रहना तय हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत एमबीए, एमसीए से लेकर बीटेक जैसे मुख्य कोर्सेस की है।

सीटें ज्यादा, कैंडीडेट्स कम

एकेटीयू ने अभी तक सीटों की वास्तविक स्थिति जारी नहीं की है। लेकिन, पिछले साल की सीटों पर नजर डालें तो तस्वीर साफ हो गई है। पिछले सेशन में एमबीए की करीब 40 हजार सीटें उपलब्ध थीं, जबकि इस कोर्स के लिए इस बार की परीक्षा में सफल कैंडीडेट्स की संख्या सिर्फ 7577 है। यही हाल एमसीए कोर्स का भी है, इसमें करीब 9 हजार सीटों के मुकाबले 2134 कैंडीडेट्स ही एसईई में सफल हुए हैं। बीटेक की हालत भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। पिछले साल करीब 1.47 लाख सीटें स्टेट भर में उपलब्ध थीं। एसईई-2016 में सिर्फ 119815 कैंडीडेट्स सफल हुए हैं। दूसरी ओर एकेटीयू के कुछ कोर्स ऐसे भी हैं, जहां एडमिशन के लिए मारामारी होना तय है। बीटेक बायोटेक की पिछले साल करीब 1512 सीटें थीं। इस बार करीब 8139 के लिए 8036 कैंडीडेट्स सफल हुए हैं। बीटेक बायोटेक्नोलॉजी की तरह बीफार्म, बीआर्क, बीएफएडी, बीएफए कोर्सेस के लिए भी काफी मारामारी है।

कोर्स की सीटों आकड़ा

कोर्स सीट सफल कैंडीडेट्स

बीटेक और बीटेकएजी 1.47 लाख 119816

एमबीए 40 हजार 7577

एमसीए 9215 1967

इनके लिए रहेगी मारामारी

कोर्स सीट सफल कैंडीडेट्स

बीटेक बायोटेक 1512 6073

बीफार्म 8520 8139

बीआर्क 1140 6970

बीएफएडी 120 523

पिछले साल का आंकड़ा

2015 2016

परीक्षा में शामिल कैंडीडेट 218253 181502

टोटल सफल कैंडीडेट्स 194356 161290

पिछले सालों के मुकाबले स्थिति

कोर्स 2015 2016

बीटेक 140156 119816

एमबीए 8726 7577

एमसीए 3366 1967

Posted By: Inextlive