वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम ने दुनिया के युवा नेताओं की सूची में स्मृति ईरानी का नाम शामिल करते हुए कहा कि उन्होंने एक फूड चेन में फर्श साफ करने से लेकर राजनीति के शिखर तक पहुंचने कमाल किया है जो बहुत बड़ी बात है.


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरान को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने भारत से दुनिया का युवा नेता के लिए नामित किया है. इसमें कहा गया है कि स्मृति ने एक रेस्टोरेंट में सफाई के काम से शुरुआत करते हुए भारत में उच्च स्तर की राजनेता बनने में कामयाबी हासिल की है. इससे पहले YGL के रूप में नामित होने वालों में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, अलीबाबा समूह के प्रमुख जैक मा, याहू के सीईओ मारिसा मायेर, गूगल प्रमुख लैरी पेज और इतालवी प्रधानमंत्री मत्तेओ रेंजी शामिल हैं. 2015 के लिए दुनिया के 187 युवा नेताओं की सूची में ईरानी के अलावा 10 और भारतीयों को शामिल किया गया है. इनमें असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पुत्र और सांसद गौरव गोगोई शामिल हैं. सूची जारी करते हुए डब्ल्यूईएफ ने कहा कि इस सूची में ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने दस साल पहले अपनी करियर की शुरुआत से अब तक उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की है.


डब्ल्यूईएफ हर साल दुनियाभर से 40 साल से कम उम्र के ऐसे युवाओं को इस सूची में शामिल करता है, जिन्होंने अपने जीवन में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है और समाज के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए दुनिया में अपना योगदान दिया है.  स्मृति ईरानी और गौरव के साथ सूची के अन्य भारतीयों में इंडिगो के प्रमुख आदित्य घोष, ब्लूक्रेस्ट कैपिटल में पोर्टफोलियो मैनेजर आशीष गोयल, जीएमआर समूह के किरन कुमार गांधी, सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ स्टडीज के कृति कारंत, इंडिया आर्ट फेयर की संस्थापक निदेशक नेहा किरपाल, लहर फूड्स (पेप्सी) की सीईओ शालिनी पचलापल्ली, इंडिया टुडे ग्रुप की संपादक श्वेता पुंज, बैन एंड कंपनी के प्रशांत सरीन और मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर की सीईओ अमीरा शाह शामिल हैं. बिहार विस में हुआ स्मृति पर हंगामा

वहीं इस सम्मांन से हट कर स्मृति ईरानी को लेकर राजद सदस्य अख्तरूल इस्लाम शाहीन की टिप्पणी पर बिहार विधानसभा में मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के सभी सदस्य वेल में आकर शोरशराबा करने लगे और मेज पर कुर्सियां पटकी जाने लगीं. नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव भी वेल में आकर धरने पर बैठ गए. जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी. हंगामा उस समय हुआ जब बिहार के वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा सदन में पेश लेखानुदान पर जारी बहस में शाहीन अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने स्मृति ईरानी की चर्चा करते हुए कहा कि मात्र मैट्रिक पास को कैसे शिक्षा मंत्री बना दिया गया? लगता है उनके मिस इंडिया रहने के कारण उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया है. इस पर भाजपा सदस्यों ने विरोध जताया और जमकर हंगामा किया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth