पुरुष क्रिकेटरों में भारत की तरफ से रोहित शर्मा वनडे में तीन बार दोहरा शतक जड़ चुके हैं। मगर भारतीय महिला खिलाडिय़ों में यह काम कौन कर सकता है। इसका खुलासा रविवार को भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव ने किया।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय गेंदबाज पूनम यादव को लगता है कि मौजूदा महिला टीम से स्मृति मंधाना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकती हैं। रविवार को पूनम ने ट्विटर पर #AskPY @ poonam_yadav24 ट्रेंड शुरु किया। इसमें यूजर्स ने पूनम से क्रिकेट से जुड़े कई सवाल पूछे। इसी कड़ी में एक यूजर ने पूनम से पूछ लिया कि, आपको क्या लगता है कि ब्लू जर्सी में महिलाओं से वनडे में कौन डबल सेंचुरी जड़ सकता है?"

स्मृति मंधाना कर सकती हैं कारनामा

सवाल का जवाब देते हुए यादव ने लिखा: "मुझे लगता है कि स्मृति मंधाना। आपको क्या लगता है?" हालांकि, जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि आपको अब तक किस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई। इस पर पूनम ने सोफी डिवाइन का नाम लिया। बता दें सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड की महिला बल्लेबाज हैं और वह काफी जबरदस्त बैटिंग करती हैं।

I think @mandhana_smriti. What do you think?#AskPY https://t.co/CPPEEWTk7g

— Poonam Yadav (@poonam_yadav24) March 22, 2020

पूनम का वर्ल्डकप में अच्छा रहा प्रदर्शन

हाल ही में, भारत ने ICC महिला T20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों से हार का सामना किया। टूर्नामेंट में, यादव शुरुआती मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट लेने सहित दस विकेट लेने में सफल रही। इसके अलावा, पूनम टूर्नामेंट के महिला टी 20 विश्व कप टीम में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थी, जिसकी घोषणा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने प्रीमियर टूर्नामेंट के बाद की थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari