- कस्टम डिपार्टमेंट ने तीन दिन में सोनौली से बरामद किए 22 कुंतल छुहारा

- मार्केट में आंकी गई रकम सात लाख रुपए

GORAKHPUR:

नेपाल के रास्ते भारत में तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब पाकिस्तानी छुहारे की तस्करी नेपाल के रास्ते भारत में हो रही है। हाल के दिनों में बार्डर पर कई बार पाकिस्तानी छुहारा पकड़ा गया है। कस्टम डिपार्टमेंट ने मुखबिर की सूचना पर छोपमारी में सोनौली और नौतनवां के पास से 22 कुंतल छुहारा जब्त किया है। छुहारे की कीमत लगभग सात लाख रुपए आंकी गई है।

छोटी गाडि़यों से हो रही थी तस्करी

नेपाल बार्डर के सोनौली और नौतनवां से बड़े पैमाने पर छुहारे की तस्करी हो रही है। इसकी जानकारी मुखबिर के जरिए कस्टम डिपार्टमेंट को मिली। उपायुक्त राकेश श्रीवास्तव ने अधिक्षिका राधिका त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम रवाना किया। तीन दिन तक अलग-अलग छापेमारी में टीम को सफलता हाथ लगी। मौके से छुहारा से भरी छोटी गाडि़यां को पकड़ी गई लेकिन तस्कर मौके से फरार हो गए। उपायुक्त ने बताया कि पाकिस्तान से छुहारा बीरगंज नेपाल के बाजार में लाया जाता है। उसे गुप्त गोदाम में स्टोर कर विभिन्न माध्यम से फर्जी कागजात पर बुकिंग करके गोरखपुर भेजा जाता है। नेपाल से भारत आने पर छुहारे का मूल्य डेढ़ से दो गुना अधिक हो जाता है। बताया जा रहा है कि विभिन्न जुगाड़ से डेली कई शहरों में छुहारा भेजा जा रहा है।

ये हुई बरामदगी

डेट तस्करी का छुहारा

20 अक्टूबर - 105 किलो

21 अक्टूबर - 10 क्विंटल

22 अक्टूबर - 3 क्विंटल

23 अक्टूबर - 8 क्विंटल

वर्जन

कस्टम डिपार्टमेंट सूचना पर लगातार छापेमारी कर रहा है। तस्करी का विदेशी माल भारी मात्रा में जब्त किया जा रहा है।

राकेश श्रीवास्तव, उपायुक्त, कस्टम डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive