एसटीएफ ने गुरुवार को एक अंतर्राज्यीय तस्कर को अरेस्ट करते हुए उसके कब्जे से साढ़े पांच किलो ब्राउन शुगर बरामद की।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : एसटीएफ ने गुरुवार को एक अंतर्राज्यीय तस्कर को अरेस्ट करते हुए उसके कब्जे से साढ़े पांच किलो ब्राउन शुगर बरामद की। राजधानी में पकड़ी गई ब्राउन शुगर की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है। बरामद ब्राउन शुगर की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत छह करोड़ रुपये बताई जा रही है।कई राज्यों में होनी थी सप्लाई
एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि जैदपुर, बाराबंकी निवासी मो। इस्लाम ब्राउन शुगर की बड़ी खेप लेकर बाराबंकी जाने वाला है। जिसके बाद एसटीएफ टीम ने समतामूलक चौराहे पर घेराबंदी कर वहां से बाइक पर गुजर रहे मो। इस्लाम को दबोच लिया। टीम ने उसके पास मौजूद बैग से साढ़े पांच किलो ब्राउन शुगर बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी मो. इस्लाम ने बताया कि वह गैंग का सरगना है और टिकरा निवासी अलीम उर्फ साधू और जाबिर उसके पार्टनर हैं। उसने बताया कि वे अपने कई कैरियर्स के जरिए ब्राउन शुगर की खेप को दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, असोम, मणिपुर व यूपी के साथ ही कई अन्य प्रदेशों में भेजते हैं। बताया कि इस धंधे में पैसों का लेनदेन हवाला के जरिए होता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari